लोकसभा चुनावों से पहले योग गुरू बाबा रामदेव ने बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है। उन्होंने कहा ही कि 2019 के चुनाव में किसी पार्टी या नेता का समर्थन नहीं करेंगे। इससे पहले लोकसभा चुनाव 2014 में बाबा रामदेव ने भाजपा के समर्थन में जोरदार प्रचार किया था। उन्होंने कहा कि वो राष्ट्रनिर्माण के काम में लगे हैं और इसलिए अब निर्दलीय और सर्वदलीय हो गए हैं। बाबा रामदेव ने राहुल गांधी की मेहनत की सराहना भी की।
उन्होंने यह ऐलान दिल्ली में उद्योग संगठन फिक्की के महिला विंग के एक कार्यक्रम के दौरन किया। उन्होंने कहा उनका मन बदल गया है और राजनीति में अच्छे लोगों को आना चाहिए। बाबा रामदेव का ये रुख़ चकित करने वाला है और इसलिए जब इसका कारण पूछा गया तो जवाब को टालते नज़र आए।
बाबा रामदेव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ़ करते हुए कहा कि आजकल वो भी काफी मेहनत करने लगे हैं। रामदेव के मुताबिक वो राजनीति में सीधे नहीं आना चाहते क्योंकि भारतीय लोकतंत्र अभी परिपक्व नहीं हुआ है। कार्यक्रम में पतंजलि पर बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि उनका लक्ष्य 2025 तक पतंजलि को खाद्य और उपभोक्ता उत्पाद के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी बनाने का है। उन्होंने इस बात का खंडन किया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में पतंजलि ने ज़्यादा तरक्की की है। उन्होंने कहा कि पतंजलि डेयरी के क्षेत्र में भी आ गई है। जल्द ही वह परिधान के क्षेत्र में भी कदम रखेंगे। उन्होंने कहा कि पतंजलि अब अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनने की ओर है। नेपाल में पतंजलि का केंद्र खुल चुका है। अब जल्द ही बांग्लादेश, श्रीलंका और अफ्रीका में भी पहुंचने की तैयारी है।
इस मौके पर बाबा रामदेव ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को स्वस्थ और फिट रहने के गुर भी सिखाए और इसके लिए योग को सर्वोत्तम बताया। बाबा ने मंच पर अपने चिर परिचित योग अभ्यास सूर्य नमस्कार और कपालभाति भी करके दिखाया।