आचार्य बालकृष्ण का दावा, पतंजलि योगपीठ ने बना ली कोरोना की दवा, 5 से 6 दिनों में मरीज हुए ठीक

पतंजलि (Patanjali) आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishn) ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना वायरस (Coronavirus) की दवा बना ली है। उन्होंने कहा कि दवा का पहले फेज में क्लिनिकल ट्रायल पूरा हो चुका है। इसका 100% रिजल्ट आया है। सैकड़ों मरीज इस दवा को लेने से ठीक हुए हैं। अगले 3-4 दिनों में ठीक हुए मरीजों के डेटा के साथ सारे सबूत दुनिया के सामने रखेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि जैसे ही कोरोना महामारी ने दुनिया में दस्तक दी तभी पंतजलि आयुर्वेद ने एक वैज्ञानिकों की टीम को हायर किया और अपने संस्थान में हर विभाग को सिर्फ और सिर्फ कोरोना के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा पर काम करने में लगा दिया। वैज्ञानिकों ने कोरोना से लड़ने, उसे फैलने और ठीक करने के लिए जड़ी-बूटियाें की पहचान की। उनको प्रोसेस के लिए तैयार करने के बाद ट्रायल किया गया। सैकड़ों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ये दवाइयां दी गईं। इसका 100% रिजल्ट आया।

आचार्य बालकृष्ण का दावा है कि अलग-अलग जगहों पर कई कोरोना पॉजिटिव मरीजों को यह दवा दी गई, जिसमें से 80% लोग 5 से 6 दिन में ठीक हो चुके थे। इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ्य होने में कुछ लोगों को 10 से 12 दिन और ज्यादा से ज्यादा 14 दिन लगे हैं। यही नहीं गंभीर मरीजों को भी यह दवा दी गई और वह भी ठीक हो गए। मरीजों की कफ, बुखार, सांस लेने में दिक्कत जैसी गंभीर समस्या भी दूर हो गई।

आचार्य बालाकृष्ण ने कहा कि कोरोना का समाधान आयुर्वेद से 100% संभव है। क्लिनिकल ट्रायल में सफलता मिली है। अब क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल कर रहे हैं। अभी तक इसमें भी सकारात्मक परिणाम मिले हैं। आने वाले 3-4 दिन में हम इसका पूरा विवरण दुनिया के सामने सबूतों के साथ पेश करेंगे।