8वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन में आ रही दिक्कतें, उठी अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग

राजस्थान में 8वीं बोर्ड की परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन कराए जा रहे हैं जिसकी अंतिम तारीख 25 मार्च तय की गई हैं। लेकिन देखा जा रहा हैं कि पोर्टल में परेशानी के चलते आवेदन पूर्णं नहीं हो पा रहे हैं। निजी स्कूल के लिए सरकार ने अलग से पोर्टल बनाया है, जो धीमी गति से चल रहा है। पीएसपी पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी से फॉर्म अपलोड होने में समस्या हो रही है। ऐसे में स्कूल संचालक अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। अभी तक लगभग 30 फीसदी स्टूडेंट्स के ही आवेदन जमा हो सके हैं। सरकारी शिक्षण संस्थाओं के शाला दर्पण पोर्टल की भी यही स्थिति है।

प्राइवेट स्कूलों के संस्था प्रधानों ने बताया कि पोर्टल पर गति बहुत ही धीमी है। स्कूल संचालक बता रहे हैं कि फोटो और हस्ताक्षर अपलोड ही नहीं हो रहे हैं। यदि बार-बार प्रयास के बाद फोटो व हस्ताक्षर अपलोड हो भी जाते हैं तो हस्ताक्षर या फोटो दोनों अथवा दोनों में से कोई एक वापस मिस हो जाता है। इस वजह से प्रदेश के राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में आठवीं परीक्षा के आवेदन पत्र भरने में समस्याएं आ रही हैं। अनेक शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से विभाग के संबंधित सभी अधिकारियों को इस विषय में कई बार अवगत कराया जा चुका है, बावजूद इसके स्थिति सुधरने के बजाय और अधिक खराब हो गई है।