जयपुर : क्या आप भी कर रहे हैं बिना आरटीपीसीआर टेस्ट हवाई यात्रा, 15 दिन के लिए होना पड़ेगा क्वारेन्टाइन

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा सख्ती बरती जा रही हैं और महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में अब सख्ती दिखाते हुए हवाई यात्रा पर भी नियम लागू किए गए हैं जिसके अनुसार यात्रा से पहले यात्री काे 72 घंटे के भीतर कराए गए आरटीपीसीआर टेस्ट की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट काे विमान में चढ़ने से पहले दिखाना हाेगा। जो यात्री टेस्ट रिपोर्ट नहीं दिखाता हैं उसे हवाई अड्डे पर सैम्पल लेकर नियमानुसार 15 दिन के लिए क्वारेन्टाइन कर दिया जाएगा।

यदि काेविड नेगेटिव रिपोर्ट साथ में नहीं हाेगी ताे उस यात्री काे क्वारेन्टाइन करने की योजना हैं। यदि किसी व्यक्ति ने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है तो संभावना है कि उसे आने वाले समय में यात्रा करने के लिए कोरोना टेस्ट से छूट मिल जाए। बताया गया कि रेलवे काे भी निर्देश दिए हैं कि यात्रियों से आरटीपीसीआर टेस्ट में कोविड नेगेटिव की रिपोर्ट मांग और न हो तो महामारी एक्ट में कार्रवाई करें।