असम सरकार का फैसला- वैक्सीन की दोनो डोज ले चुके यात्रियों का भी एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर होगा कोरोना टेस्ट

देश भर में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर डर का माहौल बना हुआ है। ऐसे में असम सरकार ने कहा है कि दूसरे राज्यों से आने वाले ऐसे यात्री, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है, उन्हें भी कोरोना टेस्ट प्रोसिजर से गुजरना होगा। असम सरकार ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके यात्रियों को आगमन के बाद एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर एक अनिवार्य कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा। असम सरकार ने ये फैसला कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर लिया है।

असम में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,579 नए मामले दर्ज किए, 2,793 ठीक हुए और 16 मौतें हुईं। राज्य में सक्रिय मामले 19,972, कुल डिस्चार्ज 5,07,516 और मरने वालों की संख्या 4,828 है।