जेट एयरवेज की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, कोलकाता एयरपोर्ट पर पकड़ा गया आरोपी

कोलकाता से मुंबई जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में सवार एक यात्री को कोलकाता हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के जवानों ने हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी विमान में बैठकर किसी से फोन पर प्लेन में बम धमाके का जिक्र कर रहा था। एक सहयात्री ने उसकी बातें सुन ली और क्रू मेंबर को इसकी जानकारी दी। यात्री की पहचान जे पोद्दार के तौर पर हुई है। उसे सोमवार सुबह एयरलाइन की फ्लाइट के जरिए कोलकाता से मुंबई जाना था।

जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह जेट एयरवेज के विमान ने कोलकाता से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। विमान की सीट संख्या (9W0472) पर बैठे शख्‍स ने टेकऑफ के तुरंत बाद किसी को फोन किया और बम से उड़ाने की बात कही बताया जा रहा है कि आरोपी ने फोन को काले रंग के कपड़े में छुपा रखा था। खबर मिलते ही विमान को वापस उतारा गया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। सीआईएसएफ ने आरोपी को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है।