पद्म विभूषण और मशहूर सितार वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का मंगलवार को 83 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार आज बुधवार को मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा। अंतिम दर्शन के लिए पंडित शिवकुमार शर्मा के पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक जुहू इलाके में रखा जाएगा। दोपहर 2:30 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।
पंडित शिवकुमार शर्मा भारत के जाने-माने शास्त्रीय संगीतकारों में से एक थे, जिन्होंने फिल्मों में भी संगीत दिया था। पंडित शिवकुमार शर्मा को 1986 में संगीत नाटक अकेडमी अवार्ड मिला था। उन्हें 1991 में पद्म श्री, 2001 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था। फिल्मी जगत में भी पंडित शिव कुमार शर्मा का अहम योगदान रहा। बॉलीवुड में 'शिव-हरी' (शिव कुमार शर्मा और हरि प्रसाद चौरसिया) की जोड़ी ने कई हिट गानों में संगीत दिया। 'चांदनी' फिल्म का गाना 'मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां' जो कि श्रीदेवी पर फिल्माया गया था उसके लिए संगीत इस हिट जोड़ी ने ही दिया था।
सबसे दुख की बात ये है कि शिव कुमार शर्मा जी का भोपाल में 15 मई को इवेंट होने वाला था। इस खास पल का हिस्सा बनने के लिए कई लोग इंतजार कर रहे थे। इस इवेंट में शिव कुमार शर्मा जी हरि प्रसाद चौरसिया के साथ गाने वाले थे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन पर दुख जताया। उनके ऑफिस की ओर से जानकारी दी गई कि पंडित शिव कुमार शर्मा का अंतिम संस्कार बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
पीएम मोदी-राष्ट्रपति कोविंद ने जताया दुखपीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पंडित शिव कुमार शर्मा के निधन पर शोक जताया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'पंडित शिवकुमार शर्मा जी के निधन से हमारे सांस्कृतिक जगत की क्षति हुई है। उन्होंने वैश्विक स्तर पर संतूर को लोकप्रिय बनाया। उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को प्रोत्साहित करता रहेगा। उनके साथ हुई बातचीत मुझे याद है। उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।'
वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'पंडित शिवकुमार शर्मा ने जम्मू कश्मीर के पारंपरिक वाद्य यंत्र संतूर को लोकप्रिय बनाया। यह जानकर बेहद दुखी हूं कि अब उनका संतूर शांत हो गया, उनके परिवार, परिजनों एवं प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।'