Rajasthan News: फर्जी आयकर अधिकारी बन साले ने अपने जीजा को लगाया 2.30 लाख का चूना, ऐसे खुली पोल

राजस्‍थान के पाली के जैतारण में व्यापारी के साथ उसके साले द्वारा ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल व्यापारी को उसके रिश्ते के साले सहित 5 बदमाश ने आयकर अधिकारी बनकर जांच के नाम पर 2.30 लाख का चूना लगा दिया। हालाकि, सरपंच और पुलिस की सूझबूझ के बाद बदमाश गिरफ्त में आ गए।

दरअसल, करीब दोपहर 1 बजे बिजली घर चौराहा जैतारण में हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिकल्स की दुकान की है। यहां 5 लोग खुद आयकर अधिकारी बनकर रविंद्र कुमावत की दुकान पर पहुंचे और उन्‍होंने कुमावत को दुकान का रिकॉर्ड दिखाने को कहा। फर्जी आयकर अधिकारी आरोपी सरवन कुमावत ने न सिर्फ दुकान का हिसाब-किताब देखने का नाटक किया बल्कि तीन महीने पहले व्यापारी बेंगलुरु पहुंचा था इसकी पूरी जानकारी दी। इसके साथ यह भी कहा कि आप हवाई यात्रा से बेंगलुरु पहुंचे थे। कितनी तारीख को वहां पर पहुंचे और वहां इतने दिन रुके और वापस निकले। यही नहीं, आरोपी ने व्यापारी को हवाई टिकट दिखाया तो वह एक बार हड़बड़ा गया। इसके अलावा बदमाशों ने हवाई यात्रा समेत विभिन्न जानकारी आयकर रिटर्न फाइल में दिखाने की बात कही। वहीं, दुकान की तलाशी के दौरान 2 लाख 30 हजार रुपये जब्त करते हुए आरोपियों ने दुकानदार को जयपुर ले जाने की बात कहकर डरा दिया।

व्यापारी ने तुरंत निंबोल सरपंच अशोक कुमार को फोन कर इस पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद सरपंच ने उनको दुकान पर रुकने को कहा लेकिन आरोपी वहां से निकल गए। इस दौरान व्यापारी ने शक होने पर निंबोल सरपंच को बदमाशों के बर की तरफ जाने की बात कही। जिसके बाद सरपंच ने तुरंत प्रभाव से बर चौकी प्रभारी राज दीपेंद्र सिंह को जानकारी दी। चौकी प्रभारी ने सजगता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को बर में ही पकड़ लिया और चौकी ले जाकर पूछताछ शुरू की। इस दौरान पता चला कि आरोपी तीन महीने से व्‍यापारी रेकी कर रहा था। यही नहीं, पुलिस को आरोपियों से ओर भी कई राज खुलने की संभावना है। वैसे सभी आरोपी सायरन लगी कार के सहारे भागने की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस ने दबोच लिया।