पुलवामा आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान पर हवाई हमला किया है। भारतीय वायुसेना द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के कैपों पर की गई हवाई कार्रवाई को IAF की पश्चिमी कमांड ने अंजाम दिया। वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक आज सुबह 3.30 बजे भारत के 12 मिराज 2000 और सुखोई लड़ाकू जेट विमानों ने एलओसी के पार जाकर हमला किया। हमले में सुखोई विमान भी इस्तेमाल किए गए। इस हमले के जरिए पाकिस्तान में मौजूद जैश ए मोहम्मद आतंकी ट्रेनिंग कैंप और लॉन्च पैड नष्ट किए गए। एयरफोर्स के विमानों ने 21 मिनट तक इस हमले में 1 हजार किलो बम गिराए। इसके बाद ये विमान सुरक्षित भारत भी लौटकर आ गए। इस हमले की जानकारी सबसे पहले खुद पाकिस्तान ने दी।
सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन को लेकर पाकिस्तान की वायुसेना को काफी बाद में समझ आया कि भारतीय जंगी जहाज जगुआर बमबारी कर रहे हैं। इसके बाद पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 ने शुरुआत में उड़ान तो भरी, लेकिन भारतीय वायुसेना के विमानों के बड़े आकार को जानने के बाद वह वापस लौट आए, क्योंकि उन्हें पूरा आभास था कि भारतीय वायुसेना उनके विमान को भी नीचे गिरा देगी।
भारतीय वायुसेना द्वारा मंगलवार तड़के पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में हवाई कार्रवाई कर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख ठिकानों को तबाह किए जाने के दौरान इस पूरे ऑपरेशन की रिकॉर्डिंग की गई। इस ऑपरेशन के दौरान लड़ाकू विमान जगुआर ने इस पूरे ऑपरेशन को रिकॉर्ड किया।
सूत्रों के अनुसार, एयरफोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चकोटी में हमला किया। पाकिस्तानी पत्रकारों के मुताबिक इस हमले में 300 आतंकवादी मारे गए हैं। बालाकोट पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का शहर है। ये शहर एलओसी से करीब 50 किलोमीटर दूर है। बताया जा रहा है कि इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मारे गए हैं। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्योरिटी पर कैबिनेट की कमेटी के साथ बैठक की। इस बैठक में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी शामिल हुए। इस हमले के बाद भारतीय वायुसेना हाई अलर्ट पर है। अंतराष्ट्रीय सीमा और नियंत्र रेखा के पास वायुसेना के सभी ठिकानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। दिल्ली के समीप हिंडन एयरबेस भी अर्लट पर है। दिल्ली में कल सभी पार्टियों की बैठक होगी। इसमें भारत की कार्रवाई की पूरी जानकारी पार्टियों को दी जाएगी। हमले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एयरफोर्स को बधाई दी। हमले के बाद भारतीय सेना के एडीजी पीआई ने रामधारी सिंह दिनकर की कविता ट्विट की। 'क्षमाशील हो रिपु-समक्ष तुम हुए विनीत जितना ही, दुष्ट कौरवों ने तुमको कायर समझा उतना ही। सच पूछो, तो शर में ही बसती है दीप्ति विनय की, सन्धि-वचन संपूज्य उसी का जिसमें शक्ति विजय की।
इस हमले के बाद कश्मीर घाटी में कई अलगाववादियों के ठिकानों पर एनआईए ने छापे भी मारे। ये छापे स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने 9 जगह मारे। इसमें पाकिस्तान को समर्थन देने वाले सैयद अली शाह गिलानी के बेटे नईम गिलानी के यहां भी छापा मारा। इसके अलावा जेकेएलएफ नेता यासिन मलिक, शबीर शाह, अशरफ सेहराई और जफर भट के आवास पर भी छापे मारे गए।
उधर, PoK में हवाई हमले कर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख ठिकानों को तबाह किए जाने के बाद पाकिस्तान में इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारतीय सैन्य विमान द्वारा की गई हवाई कार्रवाई के बाद विदेश कार्यालय में एक आपातकालीन परामर्श बैठक बुलाई है। इस बैठक में पूर्व विदेश सचिवों और वरिष्ठ राजनयिक भाग लेंगे, जिसमें वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। पाकिस्तानी अख़बार डॉन की वेबसाइट में प्रकाशित खबर में यह जानकारी दी गई है।
भारतीय वायु सेना के सूत्रों के अनुसार, 26 फरवरी को सुबह साढ़े 3 बजे 12 मिराज 2000 भारतीय लड़ाकू जेट विमानों ने एलओसी के पार जाकर आतंकवादी शिविरों पर हमले किए हैं और इन्हें पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। आतंकी ठिकानों पर 1000 किलोग्राम बम गिराए गए। 12 मिराज 2000 जेट विमानों ने इस ऑपरेशन में हिस्सा लिया। सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसेना ने करीब 21 मिनट तक हमले को अंजाम दिया। भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद में 3:48 से 3:55 बजे, चकोटी में 3:58 से 4:04 बजे तक और बालाकोट में 3:45 से 3:53 बजे तक हमले को अंजाम दिया।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना के विमानों ने लाइन ऑफ कंट्रोल का उल्लंघन किया है। पाक सेना के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, 'भारतीय वायुसेना ने एलओसी का उल्लंघन किया। हमने तुरंत जवाब दिया, जिसके बाद भारतीय वायुसेना के विमान वापस अपनी सीमा में लौट गए।' इसके बाद एक अन्य ट्वीट में गफ्फूर लिखा कि 'भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसने की कोशिश की, समय रहते ही पाकिस्तान एयरफोर्स ने जवाबी कार्रवाई की। जिसके बाद वह बालकोट की तरफ वापस लौट गया। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।'