पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को लिखा पत्र, भारत में इस्लामिक स्थलों की सुरक्षा की माँग

इस्लामाबाद। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से पाकिस्तान भड़का हुआ है। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखकर भारत में मौजूद इस्लामिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। पाकिस्तान के द डॉन वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के दूत मुनीर अकरम ने न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक बैठक के दौरान यह मांग की। यह बैठक ओआईसी सदस्य देशों के बीच हो रही थी। इसी बैठक में इस मामले को उठाया गया।

पाकिस्तान ने की ये मांग

पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखकर कहा कि भारत के अयोध्या में ध्वस्त बाबरी मस्जिद के स्थान पर राम मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा की वह कड़े शब्दों में निंदा करता है। इससे भारत में रहने वाले मुस्लिम लोगों में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक कल्याण के साथ-साथ क्षेत्र में सद्भाव और शांति के लिए भी गंभीर खतरा पैदा होगा। पाकिस्तान ने इस मामले में यूएन से हस्तक्षेप करने की मांग की है। पत्र में कहा गया कि यूएन को इस मामले में उचित कदम उठाने चाहिए।

मुनीर अकरम ने अपने पत्र में कहा कि अफसोस की बात यह है कि यह कोई अकेली घटना नहीं है। वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा स्थित शाही ईदगाह मस्जिद के अलावा अन्य मस्जिदों को मिटाने की कोशिश की जा रही है।

प्राण प्रतिष्ठा पर भी सामने था बयान

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी पाकिस्तान की ओर से बयान सामने आया था। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने इस पर बयान जारी करते हुए कहा कि उन्मादी भीड़ ने बाबरी मस्जिद को गिरा दिया। ये घटना निंदनीय है। सुप्रीम कोर्ट ने भी हिंदू पक्ष के हक में फैसला लिया और वहां राम मंदिर बनाया गया है।