फ्री की कोरोना वैक्सीन लाने के लिए स्पेशल प्लेन को चीन भेजेगा पाकिस्तान

कंगाल और कोरोना की मार झेल रहे पाकिस्तान को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप लाने के लिए खुद का विमान चीन भेजना पड़ रहा है। इमरान खान सरकार ने फैसला किया है कि रविवार को एक विशेष विमान इस्लामाबाद से कोरोना वैक्सीन की 5 लाख खुराक लाने के लिए भेजा जाएगा। दरअसल, पाकिस्तान की ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी ने चीन की सिनाफार्म, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका और रूस की स्पूतनिक V वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल की मंजूरी दी है। चीन पाकिस्तान को सिनोवेक की कोरोना वैक्सीन फ्री में देगा लेकिन उसने शर्त रखी थी कि पाकिस्तान खुद अपने खर्चे पर इस वैक्सीन को लेकर जाए। लेकिन, गरीबी से जूझ रहे पाकिस्तान ने एक हवाई जहाज भेजने की प्लानिंग करने में ही कम से कम 1 महीना खर्च कर दिया।

राष्ट्रीय कमान एवं अभियान केंद्र (एनसीओसी) ने यहां टीका प्रशासन की रणनीति पर एक बैठक में शनिवार को कहा कि देश टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारी कर रहा है। एनसीओसी के एक बयान के मुताबिक, टीके की पहली खेप लाने के लिए रविवार को एक विशेष विमान चीन भेजे जाने से अवगत कराया गया। गौरतलब है कि चीन सरकार ने ये टीके अपने करीबी सहयोगी देश पाकिस्तान को मुहैया करने का वादा किया है।

पाकिस्तान में अगले हफ्ते वैक्सीन ड्राइव शुरू हो सकती है। पहले फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स और बुजुर्ग लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाएं के मुताबिक, देश में कोविड-19 के अब तक 5,43,214 मामले सामने आये हैं। वहीं, इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 11,623 पहुंच गई है। अब तक 4,98,152 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि अभी कुल 33,439 मरीज इलाज करा रहे हैं।