पाकिस्तान को मार्च तक करना होगा AstraZeneca की वैक्सीन का इंतजार

कोरोना की मार झेल रहे पाकिस्तान में अगले हफ्ते से वैक्सिनेशन शुरू होगा और सबसे पहले फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्करों को वैक्सीन दी जाएगी। देश की ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी ने चीन की सिनाफार्म, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका और रूस की स्पूतनिक V वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल की मंजूरी दी है। पाकिस्तान के योजना एवं विकास मंत्री असद उमर ने बताया है कि WHO से इस बारे में खत मिला है। उसे 2021 के पहले भाग में कुल 1.7 करोड़ खुराकें मिलने की उम्मीद है। देश को वैक्सीन के 60 लाख डोज मार्च में मिल जाएंगे। उन्होंने लिखा कि हमने वैक्सीन की उपलब्धता तय करने के लिए आठ महीने पहले कोवैक्स के साथ करार कर लिया था। वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक ने भी बताया है कि AstraZeneca की करीब 70 लाख खुराकों के साथ चीन की SinoPharm वैक्सीन की 5 लाख खुराकें भी लोगों को मुफ्त मिल सकेंगी।

बता दे, पाकिस्तान को जिस AstraZeneca वैक्सीन के मिलने की उम्मीद है, उसका उत्पादन भारत में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया कर रहा है।

बता दे, कोवैक्स WHO का बनाया अलायंस है। यह दुनिया की 20% आबादी को वैक्सीन उपलब्ध कराएगा। पिछले अप्रैल में बनाए गए इस अलायंस में पाकिस्तान भी शामिल है। इस कोलैबोरेशन का नेतृत्व Gavi की तरफ से किया जा रहा है। Gavi एपिडेमिक प्रिपेयर्डनेस इनोवेशन (CEPI) और WHO का गठजोड़ है। एकबार जब कोरोना वैक्सीन तैयार हो जाएगी, कोवैक्स फसिलटी अपने सदस्य देशों तक इसकी पहुंच का काम करेगी। इसने 2021 के अंत तक 200 करोड़ डोज अपने सदस्य देशों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

फ्री की कोरोना वैक्सीन लाने के लिए स्पेशल प्लेन को चीन भेजेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप लाने के लिए खुद का विमान चीन भेजना पड़ रहा है। इमरान खान सरकार ने फैसला किया है कि रविवार को एक विशेष विमान इस्लामाबाद से कोरोना वैक्सीन की 5 लाख खुराक लाने के लिए भेजा जाएगा। चीन पाकिस्तान को सिनोवेक की कोरोना वैक्सीन फ्री में देगा लेकिन उसने शर्त रखी थी कि पाकिस्तान खुद अपने खर्चे पर इस वैक्सीन को लेकर जाए। आपको बता दे, कोविड-19 के अब तक 5,43,214 मामले सामने आये हैं। वहीं, इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 11,623 पहुंच गई है। अब तक 4,98,152 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि अभी कुल 33,439 मरीज इलाज करा रहे हैं।