भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के बीच पाकिस्तान से लगातार घुसपैठ, मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी का मामला सामने आ रहा है। गुरुवार को राजस्थान के अनूपगढ़ में पाकिस्तान से सटी सीमा पर एक और नापाक हरकत का खुलासा हुआ। श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में पाकिस्तान से सटी सीमा के पास एक खेत से दो हाईटेक पिस्टल बरामद की गईं, जिन्हें सीमा सुरक्षा बल (BSF) की टीम ने जब्त किया। प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि इन पिस्टल को पाकिस्तान के ड्रोन द्वारा भारतीय सीमा में गिराया गया।
पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए तस्करी की जाती है ड्रग्स और हथियार
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान से भारत में ड्रोन के जरिए तस्करी की गई हो। इससे पहले भी पाकिस्तान से सटे राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन से मादक पदार्थ, हथियार, जाली नोट और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं भारतीय सीमा में गिराई गई हैं। बीएसएफ ने अनूपगढ़ क्षेत्र के गांव से जब्त की पिस्टल
गुरुवार को अनूपगढ़ क्षेत्र के 18P गांव में BSF की G ब्रांच ने एक खेत से दो ऑटोमैटिक पिस्टल जब्त की। इन पिस्टलों को इस प्रकार लपेटा गया था कि ऊंचाई से गिराए जाने पर भी इन्हें कोई नुकसान न पहुंचे। यह पिस्टल्स हाईटेक तकनीक से बनी हुई हैं और इसके भारतीय सीमा में गिराए जाने की आशंका जताई जा रही है। बीएसएफ ने सर्च अभियान चलाया
पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पिस्टल गिराए जाने की आशंका को लेकर BSF ने पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल, मामले की गहन जांच जारी है और इस तस्करी के पीछे की सच्चाई का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है।