मसूद अजहर 'ग्लोबल आतंकी' घोषित : पाकिस्तान ने दिए संपत्ति जब्त करने का आदेश

जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) द्वारा बुधवार को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने के बाद उस पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मसूद अजहर को ‘वैश्विक आतंकवादी’ घषित किए जाने के एक दिन बाद ही पाकिस्तान ने भी उस पर प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान ने मसूद अजहर की चल और अचल संपत्ति को जब्त करने और देश के अंदर-बाहर यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। बुधवार को जारी एक अधिसूचना में पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘संघीय सरकार यह आदेश देकर प्रसन्न है कि अजहर के खिलाफ संकल्प 2368 (2017) को पूरी तरह से लागू किया जाए।’

पाकिस्तान सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिसूचना के अनुसार मसूद अजहर के खिलाफ प्रतिबंधों के कार्यान्वयन के लिए उपयुक्त कार्रवाई की जाए। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने बुधवार को कहा था कि पाकिस्तान अजहर पर लगाए गए प्रतिबंधों को तुरंत लागू करेगा। पाकिस्तान ने अजहर पर जो प्रतिबंध लगाए हैं उनमें संपत्ति, यात्रा पर रोक के साथ हथियारों की खरीद पर भी रोक शामिल है। आदेश में कहा गया है कि मसूद अजहर से जुड़ी हुई सभी संपत्तियों, आर्थिक और वित्तीय संसाधनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी जाए। यह रोक व्यक्तिगत, सामूहिक और अंडरटेकिंग्स पर एक साथ लागू होगी। इस आदेश में किसी दूसरे देश में मसूद को शरण देने पर रोक लागू होगी। मसूद अजहर को कोर्ट की कार्रवाई के लिए पाकिस्तान में आने-जाने पर रोक नहीं लगेगी।

इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा पर संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति ने बुधवार को अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था। जैश ने फरवरी में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी।