अगर ऐसा ही चलता रहा तो पाकिस्तान कभी तरक्की नहीं कर पाएगा : इमरान खान

पाकिस्तान में टैक्स जमा करना हमेशा से एक बड़ी समस्या रहा है। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद लोग कर चुकाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो देश को गंभीर आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इमरान खान ने कहा अगर कर राजस्व बढ़ाने के लिए कदम नहीं उठाए गए तो पाकिस्तान कभी तरक्की नहीं कर पाएगा। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय राजस्व बोर्ड (एफबीआर) के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इमरान खान ने कहा कि सरकार के पास जनता पर खर्च करने के लिए पैसे ही नहीं है क्योंकि उसे विरासत में ही राजस्व घाटा मिला था।

पीएम इमरान खान ने एफबीआर के शीर्ष नेतृत्व को पाकिस्तान रेवेन्यू अथॉरिटी में तब्दील करने की योजना को लेकर भरोसे में लिया और कहा कि बिना उनके परामर्श के कोई एक्शन प्लान लागू नहीं किया जाएगा। इमरान खान ने एफबीआर के अधिकारियों को कारोबारी समुदाय में भरोसा जगाने के लिए और टैक्स मशीनरी को लेकर उनका डर दूर करने संबंधी कदम उठाने का निर्देश दिया।