अंतरराष्ट्रीय रिश्तों पर खतरे का अंदेशा देखते हुए साझा नहीं किए जाएंगे पीएम इमरान खान को मिले उपहार

जब भी कभी किसी देश का प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति किसी दूसरे देश शिष्टाचार बैठक करने जाते हैं तो उन्हें उस देश की तरफ से उपहार भेंट किए जाते हैं। 2018 में सत्ता संभालने के बाद से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी कई उपहार मिले हैं। लेकिन पाक सरकार इन उपहारों की सूचना साझा नहीं करने जा रही हैं। इस मुद्दे को लेकर इस्लामाबाद हाईकोर्ट में लगी याचिका को लेकर उसने उपहारों का ब्योरा देने से साफ इनकार कर दिया है।

डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के कैबिनेट डिवीजन ने पाकिस्तान सूचना आयोग (PIC) के आदेश को चुनौती दी है। इसमें अगस्त 2018 से अभी तक इमरान खान को मिले उपहारों का विवरण मांगा गया है। डिवीजन का दावा है कि पीआईसी का आदेश अवैध है। सरकार का कहना है कि तोशाखाना से संबंधित किसी भी जानकारी का खुलासा अंतरराष्ट्रीय रिश्तों को खतरे में डाल सकता है।