न्ययॉर्क में बेइज्जत हुए इमरान खान, PAK के मंत्री ने अमेरिका को लेकर कह डाली ये बात

ह्यूस्टन(Houston) के एनआरजी स्टेडियम (NRG Stadium) में ‘हाउडी मोदी (Howdy Modi)’ कार्यक्रम शुरू हो चुका है और पूरा स्टेडियम सांस्कृतिक रंगों में डूब चुका है। अब से लगभग 1 घंटे और 45 मिनट के बाद राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। समारोह में भारतीय संस्कृति को दर्शाते नृत्य और गीत चल रहे हैं। स्टेडियम में 50 हजार से ज्यादा भारतवंशी मौजूद हैं। इस दौरान लोगों का उत्साह देखने लायक है। वंदे मातरम के साथ-साथ मोदी-मोदी के नारे स्टेडियम में लग रहे हैं। कुछ लोग स्टेडियम में 'मंदिर यहीं बनाएंगे' का नारा भी लगाते दिखे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का जहां अमेरिका पहुंचने पर एक ओर शानदार स्वागत किया गया वही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बेइज्जती का सामने करना पड़ा। दरअसल, पाक पीएम इमरान खान जब सऊदी अरब के विमान से न्ययॉर्क पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। इतना ही नहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के हवाई जहाज की सीढ़ियों के बाद बमुश्किल 1 फुट रेड कार्पेट बिछा हुआ था। वहीं, जब पीएम मोदी ह्यूस्टन स्थित जॉर्ज बुश अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे तो वहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। उनके लिए रेड कॉर्पेट तो बिछी ही साथ ही कई अमेरिकी अधिकारी उनके स्वागत में हवाई अड्डे पर पहुंचे थे।

भड़क गए शेख राशिद, अमेरिका को लेकर कह डाली ये बात

इस पूरे घटनाक्रम पर पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद भड़क गए। शेख राशिद ने इतना तक कह दिया कि कश्मीर मामले में अमेरिका पर भरोसा नहीं कर सकते। शेख राशिद ने कहा, 'कश्मीर मामले में अमेरिका पर भरोसा नहीं कर सकते।' शेख ने चीन को कश्मीर मामले में करीबी बताया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की हुई इस घनघोर बेइज्जती पर वहां के लोग भी मजाक उड़ा रहे हैं।

इससे पहले रेल मंत्री शेख रशीद ने अक्टूबर-नवंबर महीने में भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध की घोषणा की थी। इसके बाद भी उनका मज़ाक बना था। अब उन्होंने कहा है कि हमारे पास परमाणु हमले के अलावा दूसरी कोई गुंजाइश नहीं है। हमारे पास स्मार्ट बम हैं। हमारी टारगेटेड सोच होनी चाहिए। अगर कोई पाकिस्तान की सरहद की तरफ बढ़ता है तो हमारे पास स्मार्ट बम हैं। ये बम जहां हथियार होंगे, उसे ही निशाना बनाएंगे।

पाक की पत्रकार ने किये सवाल

पाक की पत्रकार नायला इनायत ने लिखा कि 'पाकिस्तान के पीएम को रिसीव करने के लिए अमेरिका से कौन सा अधिकारी आए हैं?' एक यूजर ने लिखा कि 'पीएम इमरान खान का बड़े रेड कार्पेट वेलकम हुआ है। अमेरिकी वरिष्ठ अधिकारी मलीहा लोधी उनके स्वागत में मौजूद थीं।' गौरतलब है कि मलीहा लोधी संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत हैं।