बढ़ता कोरोना पूरे विश्व के लिए चिंता का कारण बनता जा रहा हैं जहां इसके संक्रमितों का आंकड़ा 12.4 करोड़ को पार कर चुका हैं। जबकि मृतकों की संख्या 27.29 लाख से अधिक हो गई है। इसे नियंत्रित करने के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा हैं। भारत में एक तरफ जहां बेहद कम कीमत में टिका मिल रहा हैं वहीँ पाकिस्तान में रूस के स्पूतनिक टीके का मूल्य 8,449 रुपये और चीन की कनवीडेसिया के लिए प्रति इंजेक्शन 4,225 रुपये कीमत तय की गई है।
बता दें कि पाक पीएम इमरान खान ने चीनी टीका लगवाने के बाद संक्रमित होने के बावजूद देश में रूस और चीन से आयात होने वाले टीकों की कीमत तय करने के लिए ड्रग रेगूलेटरी अथॉरिटी ऑफ पाकिस्तान की दवा मूल्य समिति से सिफारिश की थी। इस बीच विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक ने निम्न और मध्यम आय वाले देशों को टीका खरीदने के लिए ऋण की पेशकश की है। विश्व बैंक ने पाकिस्तान को 15.3 करोड़ डॉलर का कर्ज कोविड-19 के संबंध में स्वीकृत किया है।