पाकिस्तान की गोलाबारी में 8 महीने के मासूम की मौत, जम्मू में आज बंद रहेंगे स्कूल

जम्मू एवं कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी मंगलवार को भी जारी है। रविवार की रात से शुरू की गई भारी गोलाबारी में एक आठ माह के बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी से सीमा सुरक्षाबलों (बीएसएफ) की 30 सुरक्षा चौकियां और लगभग दो दर्जन गांव प्रभावित हुए हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "लोगों से स्थिति सामान्य होने तक घरों के भीतर रहने को कहा गया है। आईबी के आसपास के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।"

अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी रेजंर्स बिना किसी उकसावे के आर.एस.पुरा और रामगढ़ सेक्टरों में अंधाधुंध गोलीबारी कर रहे हैं। यह गोलीबारी अर्निया में सोमवार को शाम लगभग सात बजे शुरू हुई थी और इसके बाद नेकोवाल पोस्ट और आधे घंटे बाद देवीगढ़ गांव को निशाना बना कर फायरिंग शुरू हो गई। गोलीबारी का यह सिलसिला करीब आठ बजे तक जारी रहा, जिसमें क्षेत्र की सभी 12 पोस्टों व करीब 30 गांवों को निशाना बनाया गया।

लओसी पर पलांवाला सेक्टर के बटल पंचायत के सेरीपलाई गांव के चीर मोहल्ला में रविवार देर रात पाकिस्तानी गोलाबारी में गोपाल दास के आठ माह के बच्चे नितिन कुमार की मौत हो गई। यह मोहल्ला एलओसी से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

बताते हैं कि घर के भीतर मां के साथ सोया नितिन रात करीब 11 बजे रोने लगा। इस पर मां ने देखा कि उसके पेट पर चोट के निशान हैं और खून बह रहा है। आनन-फानन में परिवार वाले उसे लेकर अखनूर उपजिला अस्पताल गए, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

इसके बाद वह शव लेकर लौट आए। लौटकर जब उन्होंने बिस्तर को चेक किया तो वहां पर गोली निकली। गोली बच्चे के पेट से आरपार हो गई थी, जिसकी सूचना जोगवां पुलिस चौकी को दी गई। सोमवार दोपहर को पलांवाला पीचएचसी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

गोलीबारी में प्रभावित लोगों से मिलीं महबूबा मुफ्ती


जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार के गोलीबारी में प्रभावित हुए कुछ लोगों से मिलीं और घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि गोलीबारी ऐसे समय में हुई जब रमजान का महीना शुरू ही हुआ और राज्य के लोगों ने पाक महीने में राज्य में सुरक्षा संबंधी अभियानों पर एकतरफा रोक की केंद्र सरकार की घोषणा के बाद राहत की सांस ली थी। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि रमजान के पाक महीने में लोगों की जान लेकर पाकिस्तान ने पाक महीने का अनादर किया है।