किसी भी वक्त गिरफ्तार हो सकते है इमरान खान, जज को धमकाने का आरोप

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) की किसी भी वक्त गिरफ्तार हो सकते है। इमरान खान के खिलाफ एंटी टेरर एक्ट (Anti Terror Act) के तहत अरेस्ट वारंट जारी हुआ है। 20 अगस्त को शहबाज गिल (Shahbaz Gill) की गिरफ्तारी के खिलाफ इस्लामाबाद में रैली के दौरान इमरान खान ने IG और एक जज को धमकी दी थी, जिसके बाद इमरान के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस रैली में हजारों लोग शामिल हुए थे। इस रैली को सभी टीवी न्यूज चैनलों ने प्रसारित किया था। देर रात इस्लामाबाद के IG की ओर से अरेस्ट वारंट जारी करने की जानकारी दी गई है। इस बीच पीटीआई कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। पीटीआई के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी ने ट्वीट के बाद पीटीआई कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। चौधरी ने ट्वीट कर कहा था कि इमरान के समर्थक उनके आवासा बानी गाला पहुंचे। वहां कई कार्यकर्ता पहले से मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि कुछ घंटों में हजारों लोग बानी गाला इंशाअल्लाह में होंगे। चौधरी ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं को बताया कि पीटीआई की ओर से फैसलाबाद से बानी गाला के लिए बसों के काफिले चल रहे हैं। आप जहां भी हों, आज ही बानी गाला पहुंचें और इमरान खान के साथ एकजुटता हों।

पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं, या फिर उन्हें नजरबंद किया जा सकता है। इस्लामाबाद के एफ-9 पार्क में शनिवार को भाषण के दौरान पुलिस, जज, पाकिस्तान के चुनाव आयोग और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को धमकाने के आरोप में यह मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि इमरान के भाषण ने पुलिस, जजों और देश में भय और अनिश्चितता फैला दी थी। लिहाजा इस्लामाबाद पुलिस के बड़े अधिकारियों और जजों को डराने धमकाने और देश में शांति भंग करने के मामले में एंटी टेरर एक्ट (Anti Terror Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।