कोविड वैक्सीन खरीद की दौड़ में कूदा पाकिस्तान, आवंटित किए दस करोड़ डॉलर

लगभग हर देश कोरोना से प्रभावित हुआ हैं और इसकी वैक्सीन चाहता हैं। सभी देश इसके लिए कोष निर्धारित कर रहे हैं ताकि किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़ा। कोविड-19 टीके की खरीद की दौड़ में अब पाकिस्तान भी कूद पड़ा हैं और उसने वैक्सीन की अग्रिम खरीद के लिए दस करोड़ डॉलर की राशि आवंटित की हैं।

डॉन समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार, इस निर्णय के साथ टीके की खरीद के लिए इस कोष को मंजूरी दी गई है कि वरिष्ठ नागरिकों, स्वास्थ्यकर्मियों और बीमार लोगों को उपचार में प्राथमिकता दी जाएगी। नेशनल वैक्सीन कमेटी के चेयरमैन डॉ। असद हफीज ने बताया कि टीका मिलने में अभी कुछ और महीने लगेंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि टीके की कीमत का आकलन करना फिलहाल संभव नहीं है क्योंकि एम आरएनए (मैसेंजर आरएनए) टीका अभी दुनिया में उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा, 'हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि कंपनिया टीके का निर्माण कर रही हैं। कम कीमत में उपलब्ध कराने की कंपनियों की घोषणा के बावजूद हमें इस बात की आशा नहीं करनी चाहिए कि यह टीका लगभग मुफ्त में उपलब्ध होगा।'

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 2208 नए मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार उपरोक्त अवधि में पाकिस्तान में 37 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हुई है। मंत्रालय के अनुसार 325,788 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 1,551 की हालत नाजुक है। देश में फिलहाल 30362 मरीजों का इलाज चल रहा है और यह आंकड़ा सितंबर में 6,000 से कम था।