पाकिस्तान में पांव पसार रहा कोरोना, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 33, पूरी दुनिया में 6000 मौतें

पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 5 अन्य मामले सामने आने के बाद यहां कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि शनिवार को बलूचिस्तान से दो, कराची से दो और इस्लामाबाद से एक नया मामला सामने आया था, लेकिन रविवार तक कराची में पांच और व्यक्ति कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित पाए गए।

इससे पहले पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (पीआईएमएस) के स्वास्थ्य केंद्र के प्रवक्ता वसीम ख्वाजा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था कि हाल ही में इस्लामाबाद आई एक अमेरिकी महिला के जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने आगे कहा कि मरीज की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। कराची में पांच नए मामलों की पुष्टि के बाद अकेले सिंध प्रांत में बीमारी से संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा बढ़कर 22 हो गया है। प्रांतीय सरकार ने एहतियातन सभी शैक्षणिक संस्थानों को 30 मई तक के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं।

कजाखस्तान में कोरोना को लेकर आपातकाल

कजाखस्तान के राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शनिवार को देशव्यापी आपातकाल की घोषणा की, जिससे यात्रा और व्यापारिक गतिविधियों और अधिक सीमित हो गई है। कजाखस्तान में इस समय कोविड-19 के केवल आठ मामले सामने आये है। राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायव की वेबसाइट पर प्रकाशित एक आदेश के अनुसार मध्य एशियाई देश सोमवार से शुरू होने वाले नये उपायों का एक महीने के लिए पालन करेगा। आदेश में कहा गया है कि सिनेमा घर आदि मनोरंजन केन्द्र बंद रहेंगे।

कजाखस्तान में विश्व व्यापार संगठन के जून में प्रस्तावित सम्मेलन के आयोजन की भी संभावना नहीं है, लेकिन आधिकारिक फैसला परिषद की आम बैठक में लिया जाना है। पड़ोसी उज्बेकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया। उज्बेकिस्तान ने अपनी सीमाओं को बंद करने की घोषणा की है।

बता दे, दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 6000 पहुंच गया है। चीन के बाद इटली में इस वायरस की वजह से सबसे ज्यादा मौतें हुई है। इटली में रविवार को कोरोना वायरस से एक दिन में सबसे ज्यादा 368 मौतें हुई हैं। भारत में कोरोना वायरस के 108 मामले सामने आ चुके है। वहीं इनमें से 10 लोगों को ठीक करके घर भेज दिया गया है।