कश्मीर पर तनाव के बीच पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का किया सफल परीक्षण

भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म करने के बाद से पाकिस्तान की तरफ से युद्ध की धमकी दी जा रही है। वही इस बीच आज यानि गुरुवार को पाकिस्तान ने अपने बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इस मिसाइल की रेंज 300 किलोमीटर बताई जा रही है। यह मिसाइल 700 किलोग्राम विस्फोटक ले जाने में सक्षम है। । इस मिसाइल का इस्तेमाल हवाई नहीं, बल्कि सतह से सतह के लिए होगा। इस परीक्षण के लिए पाकिस्तान ने अपना कराची एयरस्पेस तीन दिन के लिए बंद कर दिया था। पाकिस्तान के नागर विमानन प्राधिकरण ने 28 अगस्त को चार दिन (28 से 31 अगस्त) के लिए तीन वायु मार्ग बंद करने की घोषणा कर दी थी। मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश को बधाई भी दी है। इसके साथ ही पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने भी बधाई दी है।

भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान का गजनवी मिसाइल का परीक्षण करना दुनिया को तनाव का संदेश देने की कोशिश मात्र माना जा रहा है।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच समझौते के अनुसार किसी भी परीक्षण की सूचना कम से कम तीन दिन पूर्व देनी होती है। पाकिस्तान की ओर से इसकी सूचना पहले ही भारत को दी जा चुकी है। पाकिस्तान ने इसकी सूचना 26 अगस्त को भारतीय अधिकारियों से साझा कर दी थी।

बता दें कि पाकिस्तान की तरफ भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म करने के बाद से ही युद्ध की धमकी दी जा रही है। पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने परमाणु युद्ध की चेतावनी दी थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक हफ्ते पहले 'न्यूयॉर्क टाइम्स' को दिए गए इंटरव्यू में परमाणु टकराव (Nuclear Confrontation) के संकेत दिए थे। इसके बाद 26 अगस्त को न्यूज़ चैनलों में उन्होंने इस बयान को दोहराया था। हाल ही में पाकिस्तान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने टि्वटर पर ऐलान किया था कि पाकिस्तानी सरकार भारत के लिए सभी एयररूट बंद करने के फैसले पर विचार कर रही है। इसी के बाद खबर आई कि पाकिस्तान ने अपने कराची एयरस्पेस को तीन दिन के लिए बंद किया है, हालांकि इसमें उसने भारत के रूट की बात नहीं की थी।

पाकिस्तान की सभी गीदड़भभकी का भारत के दो टूट जवाब दिया है। भारत सरकार की तरफ से साफ कहा गया है कि कश्मीर का मामला देश का आंतरिक मामला है और किसी भी तरह का हस्तक्षेप इसमें नहीं बर्दाश्त किया जाएगा।