पाकिस्तान में अब हो रही शराब की कालाबाजारी, बोतल में मिलाया जा रहा पानी, तीन गुना तक बढ़े दाम

कोरोना के कहर से दुनिया का हर हिस्सा प्रभावित हुआ हैं। भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान भी कोरोना से जूझ रहा हैं। लेकिन कोरोना के साथ ही पाकिस्तान आर्थिक तंगी का भी सामना कर रहा हैं। अब इस कोरोनाकाल में पाकिस्तान में शराब की कालाबाजारी देखने को मिल रही हैं जहां बोतल में पानी मिलाकर बेचा जा रहा हैं और दाम भी तीन गुना तक बढ़े हैं। पाकिस्तान में मुस्लिमों के शराब पीने पर प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद ऐसे लोगों की बड़ी संख्या है, जो इन प्रतिबंधों की अनदेखी कर शराब पीते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में गैर-मुस्लिम ग्राहकों के लिए शराब की दुकानें वैध हैं। कराची में ऐसी ही एक दुकान पर काम करने वाले हिंदू युवा ने बताया कि वे उन सभी को शराब देते हैं, जो उन्हें पैसे देते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, कई लोग शराब पीते हैं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पीने वाले का धर्म क्या है। हालांकि, युवक यह भी मानता हैं कि सतर्क रहना काफी जरूरी है। युवक हर महीने 50 हजार रुपये तक की कमाई करते हैं, जोकि उनकी पिछली कमाई से काफी ज्यादा है। पहले वे कपड़ा फैक्ट्री में मजदूर थे।

तीन गुना महंगी शराब खरीदने पर भी मिला पानी

इस्लामाबाद निवासी एक शख्स ने बताया, ''मैं पहले कभी-कभी ही शराब पीता था, पर अब रोज पीता हूं। शराब की वजह से मुझे चिंताओं से निपटने में मदद मिलती है।'' 38 वर्षीय पत्रकार ने बताया कि उन्होंने व्हिस्की की बोतल तीन गुना महंगी खरीदी, पर उसमें पानी मिला हुआ था। ऐसा कई लोगों के साथ हो चुका है।