तिहाड़ में कुछ ऐसे बीती चिदंबरम की रात, सुबह नाश्ते में चाय के साथ पोहा, दलिया, ब्रेड दिया गया

INX मीडिया केस (INX Media Case) में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) की रात तिहाड़ जेल में बीती। तिहाड़ जेल में पी चिदंबरम की पहली रात एक सामान्य कैदी की तरह ही बीती। कोर्ट के आदेश पर उन्हें कुछ सुविधाएं जरूर मिली हैं, लेकिन अधिकतर सुविधाएं एक सामान्य कैदी की तरह ही मिल रही हैं। रात के समय वह कई बार अपने तख्त से उठे और जेल के अंदर ही टहलते रहे। काफी देर तक टहलने के बाद वो वापस अपने तख्त पर बैठ गए। सूत्रों के मुताबिक, रात के समय उन्हें जो खाना दिया गया था वो भी उन्होंने नहीं खाया। तिहाड़ में दोपहर और रात के खाने में कैदियों को एक कटोरी दाल, एक सब्जी और 4-5 रोटियां दी जाती हैं। बताया जाता है कि पूरी रात चिदंबरम काफी बेचैन दिखाई दिए। शुक्रवार की सुबह उनकी शुरुआत टहलने से हुई। नाश्ते में सुबह 7 बजे तिहाड़ में चाय के साथ पोहा, दलिया, ब्रेड दिया गया है।

दरहसल, सुप्रीम कोर्ट से प्रवर्तन निदेशालय के मसले में पूर्व वित्त मंत्री को अग्रिम ज़मानत नहीं मिली और गुरुवार की शाम राउज़ एवेन्यू कोर्ट के आदेश पर पी चिदंबरम को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया। पूर्व वित्त मंत्री 19 सितंबर तक अब तिहाड़ जेल में ही न्यायिक हिरासत में रहेंगे।

तिहाड़ में चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी की तरफ से लगातार कोशिश की जा रही थी कि पूर्व वित्त मंत्री तिहाड़ ना जाएं। लेकिन कोर्ट में ये दलीलें नहीं चल पाईं और अदालत ने पूर्व वित्त मंत्री को सीबीआई हिरासत में नहीं भेजा और 19 सितंबर तक तिहाड़ में भेज दिया। जेल अधिकारियों के अनुसार उन्हें अलग कोठरी और पश्चिमी शौचालय के अलावा कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई है। अन्य कैदियों की तरह चिदंबरम को जेल के पुस्तकालय का उपयोग करने की छूट दी गई है और एक निश्चित समय तक टीवी देखने की भी अनुमति दी गई है। शाम को तिहाड़ जेल पहुंचने के बाद चिदंबरम का मेडिकल जांच कराया गया उसके बाद उन्हें जेल नंबर सात में रखा गया है। आम तौर पर प्रवर्तन निदेशालय के मामलों में आरोपियों को इसी जेल में रखा जाता है। उनके बेटे कार्ति को भी पिछले साल इसी मामले में उसी कोठरी में 12 दिनों तक रखा गया था।

गुरुवार को ही सुप्रीम कोर्ट की तरफ से ईडी मसले पर अंतरिम जमानत की याचिका रद्द हो गई थी। इसी के साथ ही ईडी अब पूर्व वित्त मंत्री को पूछताछ करने के लिए हिरासत में ले सकती है। वहीं 21 अगस्त से गिरफ्तारी के बाद से ही सीबीआई की हिरासत में रह रहे पूर्व वित्त मंत्री की हिरासत बढ़ाने से एजेंसी ने इनकार कर दिया था। तिहाड़ जेल के डायरेक्टर जनरल संदीप गोयल ने न्यूज़ एजेंसी ANI को जानकारी दी कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को जेल नंबर 7 और अलग बैरक में रखा जाएगा। वो अपने साथ जरूरी दवाएं और चश्मा रख सकते हैं। इसके अलावा कोर्ट के आदेशानुसार उन्हें सुरक्षा, वेस्टर्न टॉयलेट, टीवी और किताबें समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।