ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को मिली मंजूरी, भारत में भी अप्रूवल की उम्मीद

यूनाइटेड किंगडम यानी ब्रिटेन ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की ओर से डेवलप की गई कोरोना वैक्सीन-कोवीशील्ड को इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है। कुछ दिनों में ही यह वैक्सीन भी सरकार के वैक्सिनेशन प्रोग्राम में शामिल हो जाएगी। ब्रिटेन की मंजूरी के बाद भारत में उम्मीदें बढ़ गई है, क्योंकि यहां इस्तेमाल के लिए अप्रूवल की लाइन में ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन सबसे आगे खड़ी है।

आपको बता दें कि ब्रिटेन ने सबसे पहले फाइजर की कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी थी। अब तक करीब सात लाख से अधिक लोगों को फाइजर वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। इस बीच ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को भी ब्रिटेन ने मंजूरी दे दी है। इसका मतलब है कि यह टीका सुरक्षित और प्रभावी दोनों है। एस्ट्राजेनेका ने एक बयान में दावा किया कि वैक्सीन का पहला डोज बुधवार को रिलीज होगा। वैक्सीनेशन नए साल की शुरुआत से शुरू किया जा सकेगा। इसमें यह भी कहा गया है कि कंपनी की ब्रिटेन सरकार को 100 मिलियन डोज सप्लाई करने की डील है इससे 50 मिलियन लोगों को टीका लगाया जाएगा।

जनवरी के पहले हफ्ते में मिल सकता है भारत में अप्रूवल

भारत में SII ने ड्रग रेगुलेटर से कोवीशील्ड के लिए ही इमरजेंसी अप्रूवल मांगा है। पिछले हफ्ते सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने कहा था कि ब्रिटेन में इस वैक्सीन को अप्रूवल मिलने के बाद ही इस पर विचार किया जाएगा। इस संबंध में कमेटी ने SII से कुछ डेटा मांगा था, जो पिछले हफ्ते जमा कर दिया गया है।

अदार पूनावाला ने दो दिन पहले कहा था कि वैक्सीन को जनवरी के पहले हफ्ते में अप्रूवल मिलने की उम्मीद है। पूनावाला ने यह भी कहा कि कंपनी ने अपनी रिस्क पर 50 से 60 लाख डोज तैयार कर लिए हैं। फरवरी तक 10 करोड़ वैक्सीन डोज तैयार कर लिए जाएंगे। जैसे ही इमरजेंसी अप्रूवल मिलेगा, वैक्सीन की डिलीवरी शुरू हो जाएगी। सरकार को 250 रुपए और आम भारतीयों को 500 रुपए में वैक्सीन का एक डोज मिलेगा।

यहां बता दें कि वैक्सीन की मारामारी और असमंजस की स्थिति को खत्म करने के लिए 'कोवाक्स प्लान' बनाया गया है, जिसका संचालन गावी और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कर रहे हैं। ताकि दुनिया के सभी देशों तक कोरोना वैक्सीन का निष्पक्ष वितरण हो सके।