उदयपुर : दिखा आकाशीय बिजली का कहर, किशोरी पर गिरने से हुई मौत

उदयपुर सहित राजस्थान के कई क्षेत्रों में आज धूल भरी आंधी देखने को मिली और मौसम का बदला मिजाज दिखाई दिया। हांलाकि उमस से तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसके बाद अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिकों ने 29 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है। इससे उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, अचानक तेज हवाओं व आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है। बुधवार दोपहर बाद उदयपुर के आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया। जो तेज हवा के साथ कुछ ही देर में फिर से विदा भी हो गए। हालांकि अचानक आसमान में छाए बादलों से जहां शहरवासियों को तेज धूप से राहत मिली। वहीं धूल भरी आंधी ने शहरवासियों को एक बार फिर परेशान कर दिया।

उदयपुर के गोगुंदा में आकाशीय बिजली गिरने से 17 वर्षीय किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना गोगुंदा थाना क्षेत्र के बगडुन्दा की है। बुधवार शाम खेत पर बकरियों को चरा रही धर्मी गमेती आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। इस दौरान धर्मी बेसुध होकर जमीन पर गिर गई और तड़पने लगी। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे। धर्मी को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। धर्मी के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। धर्मी के पिता परथा गमेती ने बताया कि उनकी बेटी पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। जो परिवार के पालन पोषण में भी मदद करती थी। लेकिन आसमानी आफत ने मेरी बेटी को भी मुझसे छीन लिया है।