कटरीना-विक्की की शादी के लिए मशीन की जगह हाथों से तैयार की जा रही ऑर्गेनिक मेहंदी, केमिकल की जगह होगा नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल

राजस्थान के सवाई माधोपुर की होटल सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट में एक्ट्रेस कटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल की शादी के फंक्शन 7, 8 व 9 दिसंबर को होने जा रहे हैं। प्रदेश में इसको लेकर काफी तैयारियां देखने को मिल रही हैं। इस शादी में वर्ल्ड फेमस सोजत की मेहंदी कटरीना के हाथ में रचेगी। इसके लिए सोजत में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। यहां मेहंदी के ऑर्डर पहुंच चुके हैं। अब जल्द ही इस रॉयल शादी के लिए मेहंदी बनानी शुरू की जाएगी।

मेहंदी व्यवसायी नितेश अग्रवाल ने बताया कि मेहंदी की फसल को कीट न लगे इसलिए अमूमन किसान खेतों में खड़ी मेहंदी की फसल पर केमिकलयुक्त कीटनाशक दवा का छिड़काव करते हैं। कटरीना और शाही मेहमानों के हाथों को नुकसान न पहुंचे, इसलिए बिना कीटनाशक दवा के छिड़काव वाली ऑर्गेनिक मेहंदी तैयार की जा रही है। मेहंदी के कोन व पाउडर तैयार किए जाएंगे। मेहंदी में केमिकल की जगह लौंग, नीलगिरी व टी-3 नेचुरल ऑयल यूज किया जाएगा।

ऑर्डर मिलने के बाद मेहंदी व्यापारी नितेश अग्रवाल ने भी कारीगरों की एक टीम शादी की मेहंदी के लिए तैयार की है, जो क्वालिटी कंट्रोल का काम करेगी। साथ ही इस रॉयल शादी के लिए अलग से मेहंदी तैयार करेंगे। इसमें मशीनों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। जिसे एक-दो बार नहीं तीन बार छाना (ट्रिपल फिल्टर) जाएगा। कटरीना के हाथों में रचने वाली मेहंदी पूरी तरह से ऑर्गेनिक होगी। मेहंदी पाउडर को पीसने के बाद हाथों से छाना जाएगा, ताकि न कोई दाना आए न त्वचा को नुकसान हो।

मेहंदी व्यवसायी नितेश अग्रवाल की कंपनी नेचुरल हर्बल को 20 किलो मेहंदी पाउडर व 400 मेहंदी कोन का ऑर्डर मिला हैं। 25 अक्टूबर को पहला व 10 नवम्बर को दूसरा सैंपल इन्होंने भेजा था, जो पसंद आ गया। एक दिसंबर से मेहंदी इवेंट कम्पनी को जयपुर भेजनी है। पाली जिले की सोजत की विश्व प्रसिद्ध मेहंदी इससे पहले ऐश्वर्या रॉय, प्रियंका चोपड़ा सहित कई फिल्मी स्टार व उद्योगपतियों की बेटियों के हाथों पर रच चुकी है। जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, सवाई माधोपुर, जैसलमेर में वे शाही तरीकों से शादी करना पसंद करते हैं।