जयपुर : गेहूं के आड़ में हो रही थी अफीम की खेती, पुलिस ने उखाड़े 41874 पौधे

शहर में पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थों की अवैध सप्लाई और खेती करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया है। इसमें कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने बुधवार को शिवदासपुरा इलाके में सांवठा की ढाणी स्थित एक खेत में दबिश देकर अफीम डोडा की खेती कर रहे सूरजमल शर्मा व कालूराम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने खेत में करीब 41874 पौधे उखाड़ कर बरामद किए है। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

डीसीपी (क्राइम) दिगंत आनंद ने बताया कि एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी, एसीपी चिरंजीलाल मीणा, इंस्पेक्टर खलील अहमद, इंस्पेक्टर पन्नालाल व इंस्पेक्टर नरेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीमों ने तीन जगहों पर कार्रवाई को अंजाम दिया। इनमें पहली कार्रवाई शिवदासपुरा इलाके में की। आरोपी सूरजमल व कालूराम से पूछताछ में सामने आया कि दोनों के घर गांव में पास पास है। कालूराम खुद अफीम का सेवन करता है। सूरजमल के मकान के पास गेंहूू की फसल वाले खेत में मेड़ के पास-पास अफीम बो रखी थी। ताकि किसी अनजान व्यक्ति को पता नही चल सके।