
श्रीनगर। भारत की सर्जिकल स्ट्राइक 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित 9 बड़े आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया है। इनमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे प्रतिबंधित संगठनों के ठिकाने भी शामिल हैं। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है और उसने बौखलाहट में नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारी गोलाबारी शुरू कर दी है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई इस अंधाधुंध गोलीबारी में अब तक 7 नागरिकों की जान जा चुकी है और करीब 38 लोग घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने खुद स्वीकार किया है कि उस पर भारत की ओर से 24 मिसाइलें दागी गईं थीं।
'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए भारत ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि वह अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे, के बाद यह जवाबी कार्रवाई की गई है।
भारत की इस सटीक और निर्णायक कार्रवाई ने पाकिस्तान में न सिर्फ सैन्य बल्कि राजनीतिक स्तर पर भी बेचैनी पैदा कर दी है। खास बात यह है कि भारत ने लश्कर सरगना हाफिज सईद के एक अहम ठिकाने को भी इस ऑपरेशन में तबाह कर दिया है। इससे आतंकी नेटवर्क को यह साफ संदेश गया है कि भारत अब सिर्फ जवाब नहीं देगा, बल्कि पहले ही वार करेगा।
देशभर में इस कार्रवाई को लेकर आम लोगों में संतोष और राहत का माहौल है। पहलगाम हमले के बाद से ही नागरिकों की मांग थी कि भारत को आतंकियों को करारा जवाब देना चाहिए, और अब यह जवाब पाकिस्तान की धरती पर आतंक के ठिकानों को खत्म करके दिया गया है।