राजस्थान में 98% कोविड सेंटर खाली, 11601 एक्टिव मरीजों में से सिर्फ 1508 अस्पतालों में भर्ती

राजस्थान में मंगलवार को 807 नए संक्रमित पाए गए। 8 की मौत हो गई और 1159 लोग रिकवर हुए। इसी के साथ यहां मरीजों की संख्या अब 3 लाख के पार हो चुकी है। अब तक 3 लाख 716 लोग संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 2634 हो गई है। 2 लाख 86 हजार 481 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। 11 हजार 601 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। इसमें भी सिर्फ 1508 मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं। यानी कुल संक्रमितों का महज 0.5%। 11601 एक्टिव मरीजों में से बाकी 10,093 लोग घरों पर ही इलाज ले रहे हैं। कोरोनाकाल में अब तक 0.87% मरीज जान गंवा चुके हैं। ऐसे में प्रदेश के 98% से ज्यादा कोविड सेंटर खाली हो चुके हैं।

कुल 33 जिलों में से जयपुर में ही करीब 350 से अधिक लोग भर्ती हैं। बाकी 32 जिलों की बात करे तो मात्र 1100 रोगी है जिनका इलाज अस्पतालों चल रहा है यानी कि प्रत्येक जिले में औसतम 25 से 35 रोगी ही रह गए है। 16 जिले तो ऐसे हैं, जहां भर्ती मरीजों की संख्या 20 तक ही सिमट गई है।

इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर पाबंदी से वंदे भारत अभियान सहित विभिन्न कारणों से आने वाले प्रवासियों को भी अब सरकारी डाक्टरों की देखरेख में नहीं रखना पड़ेगा। ऐसे में सरकारी मशीनरी चाहे तो अगले एक सप्ताह में भर्ती सभी रोगियों को घर भेज सकते हैं। सरकारी अस्पताल लगभग खाली होने की स्थिति में पहुंच गए हैं। यह 10 माह से पीपीई किट पहन जुटे वॉरियर्स के लिए सुखद है।

सबसे संक्रमित जिलों में भी 500 से कम रह गए भर्ती

जयपुर में कोविड काल में एक बार एक्टिव रोगी 10 हजार के करीब पहुंच चुके हैं। अब कुल एक्टिव ही 3892 रह गए हैं। इनमें से अस्पतालों में भर्ती 350 से 500 के बीच चल रहे हैं। कुछ डेडिकेटेड कोविड सेंटर तो खाली होने की स्थिति में पहुंच गए हैं। ज्यादातर प्राइवेट अस्पतालों में भी 0 से 5 के बीच मरीज रह गए हैं।

16 जिले, जहां 99% तक मरीजों की अस्पताल से छुट्‌टी हो चुकी

प्रदेश के बीकानेर, धौलपुर, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, करौला, प्रतापगढ़, बाड़मेर, दौसा और सिरोही, सीकर, भरतपुर, चूरू, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़ और सवाईमाधोपुर जैसे 16 जिले ऐसी स्थिति में हैं कि इन जिलों के सभी अस्पताल लगभग खाली होने की स्थिति में पहुंचने वाले हैं। यहां 99% तक बेड खाली हो चुके हैं।

श्रीगंगानगर में कुल पाॅजिटिव 9, झुंझुनूं में 28, करौली में 52, प्रतापगढ़ में 79, हनुमानगढ़ में 86, बीकानेर में 88, धौलपुर में 87, बाड़मेर में 137, भरतपुर में 167, चूरू में 105, दौसा में 109, जैसलमेर में 151, झालावाड़ में 122, जालौर में 159, सवाईमाधोपुर में 182, सिरोही में 138 ही हैं।

आपको बता दे, मंगलवार को देश में 23 हजार 950 नए मरीज मिले। इस दौरान 333 लोगों की मौत हुई, जबकि 26 हजार 895 मरीज ठीक हुए। देश में अब तक 1 करोड़ 99 हजार केस आ चुके हैं। 96.62 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.46 लाख की मौत हो चुकी है। कुल 2.87 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। देश में अब केरल इकलौता ऐसा राज्य है जहां सबसे तेज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। यहां हर दिन 5-6 हजार केस आ रहे हैं।