छत्तीसगढ़ : KYC अपडेट करने के नाम पर BSF जवान के खाते से निकाले 2.15 लाख रुपए

छत्तीसगढ़ के कांकेर में BSF जवान को ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बनाया गया जहां KYC अपडेट करने के नाम पर खात्र से करीब 2.15 लाख रुपए निकाल लिए गए। मामला सिकसोड थाना क्षेत्र का है। ठग ने JIO कंपनी के ऐप के माध्यम से फ्रॉड किया है। इधर, शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शातिर ने पहले जवान से ATM की पूरी डिटेल ले ली। फिर 1 रुपए ट्रांजेक्शन करने को कहा गया। जिसके बाद एकाएक 9 बार में जवान के बैंक खाते से 15000, 10000, 25000, 20000, 10000, 10000, 20000, 10000, 95000 निकाल लिए गए। जिसकी शिकायत 5 जनवरी को पुलिस थाना में की गई है।

जानकारी के मुताबिक, BSF के चौथी बटालियन का आरक्षक मोहन लाल ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि कुछ दिन पहले एक अनजाने नंबर से उनके पास फोन आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से KYC अपडेट करने को कहा। इसके लिए पहले MY JIO ऐप ओपन करने के लिए कहा। ठग ने जो भी प्रोसेस बताया जवान वैसा करता गया। फिर प्ले स्टोर से जिओ क्विक एप डाउनलोड करने को कहा गया

जवान ने ऐप डाउनलोड कर दिया। जिसके बाद एनीडेस्क इंस्टॉल करवा कर फिर MY JIO एप ओपन करने को कहा। जिसमें पेमेंट ऑप्शन पर ठग ने क्लिक करवाया। इसके बाद रजिस्टर्ड नंबर से जवान को पोर्ट लिख कर मैसेज करने को कहा। ठग जैसे-जैसे प्रोसेस करने जवान को कहता गया उसने वैसा ही प्रोसेस किया। बाद में ठग ने जवान को अपने मोबाइल नंबर में रिचार्ज करने को भी कहा था। लेकिन जब रिचार्ज का प्रोसेस नहीं हो पाया तो ठग ने ATM कार्ड से रिचार्ज करने को कह दिया। शिकायत के बाद पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।