सीकर : इंटरनेट पर बैंक का टोल फ्री नंबर ढूंढना पड़ा भारी, खाते से निकले 1.81 लाख रुपए

साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन इससे जुड़े कई मामले आ रहे हैं जहां लोगों के खाते से रूपए निकाले जा रहे हैं। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया सीकर से जहां दिए गए चेक का भुगतान नहीं हुआ ताे पीड़ित ने इंटरनेट पर दिए गए टाेल फ्री नंबर पर फाेन कर इसकी जानकारी मांगी। बदले में सामने वाले ने ओटीपी नंबर पूछा और पीड़ित के खाते से 1.81 लाख रुपए पार हाे गए। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सीकर जिले के सुनील ने 1.81 लाख रुपए की ऑनलाइन धाेखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

पीड़ित का कहना है कि उसका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक काेतवाली में है। उसने इंटरनेट पर जांच की तो बैंक के नाम से टाेल फ्री नंबर 07846937572 दिखे। इन पर पीड़ित ने चेक का भुगतान प्राप्त नहीं हाेने की पूछताछ के लिए बात की। कॉल पर उससे ओटीपी पूछा ताे सुनील ने बता दिया। सुनील का आरोप है कि उसके माेबाइल पर 1.81 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन का कोई मैसेज भी नहीं आया। पांच दिन बाद उसने एटीएम कार्ड स्वैप किया तो उसे 1.81 लाख रुपए निकलने की जानकारी मिली। बैंक से अकाउंट स्टेटमेंट हासिल किया तो उसमें भी लाखों रुपए निकलने की पुष्टि हो गई।