भारत में हुआ लॉन्च OnePlus 6, 256 जीबी स्टोरेज के साथ मिलेगा 8 जीबी रैम, कीमत 34,999 रुपये

OnePlus 6 को आखिरकार गुरुवार को मुंबई में आयोजित एक इवेंट में भारत में लॉन्च कर दिया गया। इससे पहले, कंपनी ने बुधवार को लंदन में फोन को ग्लोबली लॉन्च किया था। मार्केट ट्रेंड को अपनाते हुए कंपनी ने नए फ्लैगशिप वनप्लस 6 में नॉच दी है जिसमें फ्रंट कैमरा, ईयरपीस और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। यह बेज़ल-लेस डिस्प्ले वाला फोन है। इस फोन की भारत में शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है। यह कीमत वनप्लस के 6GB रैम+64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वनप्लस को कंपनी 6जीबी और 8 जीबी रैम वेरियंट में तथा 64 जीबी/128 जीबी/256 जीबी स्टोरेज के साथ कंपनी ने पेश किया है। फोन की बिक्री 21 मई से अमेजॉन प्राइम और 22 मई से सभी के लिए होगी। फोन की बिक्री अमेजॉन से होगी। इस फोन को मिरर ब्लैक फिनिश, मिडनाइट ब्लैक और सिल्क व्हाइट कलर वेरियंट में ग्लोबली लॉन्च किया गया है।

OnePlus 6 की भारत में कीमत

- OnePlus 6 की कीमत की बात करें 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज को 34,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं मार्वल एवेंजर लिमिटेड एडिशन की कीमत 44,999 रुपये है। वनप्लस 6 को भारत में 21 मई से ऐमज़ॉन प्राइम कस्टमर के लिए अर्ली एक्सेस सेल के तहत उपलब्ध कराया जाएगा।

- स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, मिरर ब्लैक और सिल्क वाइट लिमिटेड एडिशन में लॉन्च किया गया है। 22 मई को होने वाली ओपन सेल में पहले दो कलर वेरियंट मिलेंगे। 21 मई को पॉप-स्टोर में फोन को उपलब्ध कराया जाएगा। सिल्क वाइट लिमिटेड एडिशन को अगले महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

OnePlus 6 स्पेसिफिकेशंस

- OnePlus 6 में 6.28 इंच फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है जो 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है।
- सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 है।
- फोन में 2.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 6 जीबी और 8 जीबी रैम का विकल्प मिलेगा।
- ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 630 जीपीयू है।
- फोन में स्टोरेज के लिए 64 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के विकल्प मिलेंगे।
- स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। कंपनी ने फोन में एक नया गेमिंग मोड दिया है।- स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है।
- वनप्लस 6 ड्यूल सिम सपॉर्ट के साथ आता है।
- कैमरे की बात करें तो वनप्लस 6 में वनप्लस 5टी वाला ही कैमरा सेटअप है।
- फोन में सोनी आईएमएक्स519 सेंसर, अपर्चर एफ/1.7, ओआईएस और ईआईएस के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर हैं।
- वहीं सेकंडरी 20 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स376 सेंसर अपर्चर एफ1.7 के साथ आता है। - फोन में रियर कैमरे के साथ ड्यूल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल है। एक स्मार्ट कैप्चर मोड है जिससे कैमरा सेटिंग ऑटोमैटिकली ऑप्टिमाइज़ होती है। एचडीआर और पोर्ट्रेट मोड भी है।- वनप्लस 6 में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स 371 सेंसर है जो अपर्चर एफ/2.0 और ईआईएस के साथ आता है।
- फ्रंट कैमरे में एक इन-डिवाइस विडियो एडिटर है। फ्रंट कैमरा भी पोर्ट्रेट मोड सपॉर्ट करता है। फोन के रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जिससे 0.2 सेकंड में फोन के अनलॉक होने का दावा किया गया है।
- वनप्लस 6 में 3300 एमएएच बैटरी है जो कंपनी की डैश चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है।
- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स हैं। इसे अलावा, एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.7x75.4x7.75 मिलीमीटर है और वज़न 177 ग्राम है। वनप्लस 6 डेली वाटर रेसिस्टेंस है यानी धूल के कणों से इसे नुकसान नहीं होगा।