देश का युवा आज नशे की लत में अपना भविष्य बिगाड़ रहा हैं जिसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार बड़ी कारवाई कर रही हैं। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बंजार पुलिस की एक टीम ने बालीचौकी के समीप 90 किलो अफीम डोडे के साथ लुधियाना के एक युवक को गिरफ्तार किया है। कार की तलाशी लेने पर इसमें 10 बोरियां अफीम डोडे की बरामद हुई। आरोपी अफीम डोडे को जिले से बाहर ले जाने की तैयारी में था।
लेकिन बंजार पुलिस की टीम ने च्युंठा पुल के करीब नाका लगाया हुआ था। इस दौरान जब सीएच 01 एआर-9249 नंबर की कार को रोका गया तो गाड़ी की पिछली सीट और डिक्की में 10 बोरियां मिलीं। पुलिस ने जब यह बोरियां खोलीं तो इनमें अफीम डोडे मिले।पकड़े गए आरोपी की पहचान कुलविंद्र सिंह (38) पुत्र हरमेश सिंह अहमदगढ़, मंडी लुधियाना, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पकड़े गए युवक से कड़ी पूछताछ की जा रही है।