विदेशी नागरिकों का ताइवान में प्रवेश निषेध, कोरोना के चलते उठाया गया यह कदम

कोरोना महामारी का कहर पूरी दुनिया में फैला हुआ हैं जहां कई देशों में अभी भी स्थिति भयावह बनी हुई हैं। एक तरफ जहां अमेरिका में वैक्सीन लगा चुके लोगों को मास्क से छुटकारा मिल चुका है, वहीँ दूसरी ओर ताइवान में बिना मास्क के बाहर निकले पर पूरी तरह पाबंदी हैं। ताइवान में सोमवार को 333 नए मामलों की वजह से सरकार की चिंताए बढ़ गई हैं और इस कारण सरकार ने विदेशी आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगाने की तैयारी कर ली हैं। इसके लिए सरकार एक योजना अमल में लाने जा रही है, जिसके तहत बिना स्थानीय निवासियों के किसी भी विदेशी नागरिकों के ताइवान द्वीप पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। विदेशी नागरिकों पर यह प्रतिबंध बुधवार से एक महीने तक के लिए लागू होगी।

ताइवान रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) द्वारा जारी बयान में कहा गया कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 महामारी की बढ़ती स्थिति के कारण ताइवान सरकार घरेलू महामारी रोकथाम और अपने नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा राष्ट्र निम्नलिखित सीमा नियंत्रणों को लागू करेगा, जो 19 मई से प्रभावी होंगे, जिसके तहत विदेशी नागरिकों, जिनके पास वैध निवासी परमिट नहीं होंगे, ताइवान में उनका प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। आपातकालीन और मानवीय मामलों के अपवादों के साथ विदेशी नागरिकों के परमिट निलंबित कर दिए जाएंगे। ताइवान से यात्री उड़ानों की आवाजाही भी निलंबित कर दी जाएगी। ये प्रतिबंध 18 जून तक प्रभावी रहेंगी।

सोमवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए ताइवान के स्वास्थ्य मंत्री चेन शिह-चुंग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 333 नए मामले प्रकाश में आए हैं, जिनमें दो आयातित मामले हैं। ताइवान सीडीसी आंकड़ों के अनुसार सोमवार तक कोविड-19 के 2017 मामलों की रिपोर्ट है, जिनमें 883 स्थानीय मामले हैं। इनमें 12 लोगों की मौत हुई है। हाल ही में ताइवान में कोविड-19 का नया प्रकोप देखा गया है। शनिवार से पहली बार प्रति दिन 100 से ऊपर नए मामलों की पहचान की गई है।