कोरोना वायरस से भारत में तीसरी मौत, महाराष्ट्र में बुजुर्ग ने तोड़ा दम

कोरोना वायरस (Coronavirus) से देश में तीसरी मौत हो गई है। मुंबई में 64 साल के मरीज ने दम तोड़ दिया है। इससे पहले कर्नाटक और दिल्ली में दो मौत हुई थी। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से अभी 127 मरीज संक्रमित बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को महाराष्ट्र में 5 नए मामले सामने आए है। यह सभी नागरिक विदेशी हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में संख्या बढ़कर 44 हो गई और देश भर में कोरोना के विदेशी मरीजों की संख्या 36 हो चुकी है। महाराष्ट्र में स्थित सिद्ध विनायक मंदिर को अगले फैसले तक बंद कर दिया गया है। राज्य के उस्मानाबाद जिले में स्थित तुलजा भवानी मंदिर को भी श्रद्धालुओं के लिए आज से 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।

दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है मरीजों की संख्या

देश में कल कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 114 थी और परसों 107। यानी संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। इस बीच राहत की खबर ये है कि इस वायरस की चपेट में आए 13 लोग अबतक ठीक हो चुके हैं। हालांकि देश में संक्रमित दो लोगों की मौत भी हुई है। सरकार ने बताया है कि अबतक 13,19,363 यात्रियों की हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग की गई है। भारत के कुल 30 हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग की जा रही है।