रिपोर्ट के खुलासे से अमेरिका की हो रही किरकिरी, हर तीसरे जवान ने किया वैक्सीन लेने से इंकार

कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं और सबसे ज्यादा अमेरिका इससे ग्रस्त हैं। ऐसे में कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में भी अमेरिका सबसे आगे हैं। लेकिन हाल ही में एक रिपोर्ट में कुछ ऐसा खुलासा हुआ हैं जिससे अमेरिका की किरकिरी हो रही हैं। दरअसल इस रिपोर्ट में यह बताया गया है कि तीन अमेरिकी सैनिकों में एक सैनिक ने कोरोना टीका लगाने से साफ इंकार कर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि हम लोग जवानों को वैक्सीन लगाकर देश के अन्य नागरिकों की शंका को दूर करना चाहते थे लेकिन जवानों के इस तरह से इंकार करने से बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

इसके पीछे की वजह सोशल मीडिया बताई जा रही है जहां कि वैक्सीन से जुड़ी कई अफवाहों फैलाई गईं हैं। इन अफवाहों में मौत से लेकर बीमार पड़ने के उदाहरण शामिल हैं। अधिकारियों द्वारा जारी डाटा के अनुसार डेढ़ लाख जवानों ने वैक्सीन ले ली है लेकिन 75 हजार ने लेने से मना कर दिया है। अधिकारियों न कहा कि वैक्सीन न लेने वाले जवानों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है जो कि चिंताजनक है। नेवी के फ्लीट कमांडर वाइस एडमिरल एंड्रयू लेविस ने कहा कि हमने इसे अभी तक अनिवार्य नहीं किया है। लेकिन अगर जवान इस तरह से इनकार करेंगे तो वैक्सीन को अनिवार्य करना जरूरी हो जाएगा।