कोरोना का खौफ, संदिग्‍ध युवक ने अस्पताल की इमारत से कूद कर की आत्महत्या

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में कम होने का नाम नहीं ले रहा। इसका असर अब लोगों में अवसाद बन कर दिखने लगा है। भारत में कोरोना के 160 मामले सामने आ चुके है। लोगों में कोरोना का खौफ अवसाद बन कर दिखने लगा है। जानकारी के अनुसार बुधवार को एक कोरोना संदिग्‍ध युवक ने सफदरजंग अस्पताल की इमारत की सातवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। युवक का नाम चरणजीत सिंह है और उसकी उम्र 35 साल है। वह बुधवार को ही सिडनी से एयरइंडिया की फ्लाइट से लौटा था और एयरपोर्ट पर कोरोना संदिग्‍ध पाए जाने पर उसे सफदरजंग अस्पताल भेजा गया था।

एक साल से सिडनी में था

बताया जा रहा है कि चरणजीत को बुधवार रात 9 बजे ही सफदरजंग अस्पताल में लाया गया था। जानकारी के अनुसार वह मूल रूप से पंजाब का रहने वाला था और पिछले एक साल से सिडनी में रह रहा था। उसे सिरदर्द की शिकायत के बाद ही कोरोना संदिग्‍ध मानते हुए एयरपोर्ट से सीधे सफदरजंग भेजा गया था।