राजस्थान में आज फिर हुई कोरोना से मौत, मिले 21 नए केस, लगातार बढ़ रही एक्टिव मरीजों की संख्या

कोरोना का कहर एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा हैं और मौतें होने लगी हैं। प्रदेश में आज फिर एक कोरोना संक्रमित ने अपनी जान गंवाई है और 21 नए केस मिले हैं। जबकि बात करें रिकवर हिने वाले मरीजों की तो इनकी संख्या 13 रही, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 217 हो गई। आज झुंझुनूं निवासी एक 64 साल के व्यक्ति की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। राजस्थान में दिसंबर की स्थिति देखे तो पूरे प्रदेश में अब तक कुल 488 नये केस मिल चुके है, जबकि 6 लोगों की मौत इस महीने कोरोना से हो चुकी है। राजधानी जयपुर में दिसंबर के अंदर कोरोना के 202 मरीज मिल चुके है।

मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान की रिपोर्ट देखे तो सबसे ज्यादा 9 केस जयपुर में मिले है। जयपुर के अलावा जैसलमेर में 4, अजमेर में 3 और प्रतापगढ़, उदयपुर, जोधपुर, झुंझुनूं और गंगानगर में एक-एक केस मिला है। झुंझुनूं निवासी एक व्यक्ति की आज कोरोना से मौत हो गई।

झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि 64 साल के इस व्यक्ति को दिल से संबंधित शिकायत थी, जिसके उपचार के लिए वह 14 दिसंबर को जयपुर गए थे। जयपुर में मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद जब 15 दिसंबर को कोरोना की जांच की तो वह नेगेटिव आई। दो दिन बाद मरीज का दिल का उपचार करके छुट्‌टी दे दी। 20 दिसंबर को वापस समस्या होने पर जब मरीज हॉस्पिटल गया और वहां कोरोना की जांच करवाई तो वह आज पॉजिटिव मिली। हालांकि रिपोर्ट आने से पहले मरीज की मौत हो गई।