लेकसिटी उदयपुर झेल रही कोरोना का कहर, मिले 711 नए संक्रमित, लापरवाहों के खिलाफ हुई कारवाई

लेकसिटी उदयपुर में बीते कुछ दिनों से कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा हैं जहां आज कोरोना के 711 नए संक्रमित सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या दिनों दिन भयावह रूप ले रही है। इन्हीं आंकड़ों को देखते हुए सख्ती बरती जा रही हैं और नाईट कर्फ्यू की सीमा को बढ़ाने के साथ ही सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। शहर में बिना फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया। गुरुवार के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। वहीं उदयपुर में कोरोना अब तक 164 मरीजों की जान ले चुका है।

लापरवाह व्यापारी के खिलाफ जिला प्रशासन ने की कार्रवाई

उदयपुर में कोरोना संक्रमण के विकराल रूप लेने के बावजूद कई लोग अभी लापरवाही बरत रहे हैं। शहर के कोर्ट चौराहे स्थित डीपी ज्वेलर्स में गुरुवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां कोरोना प्रोटोकॉल की अवहेलना की जा रही थी। जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत ज्वेलरी शॉप को आगामी आदेश तक के लिए सीज कर दिया है।

राजस्थान में संक्रमण की दर 15 फीसदी से ऊपर, एक्टिव केस 49 हजार के पार

राजस्थान में आज संक्रमण की दर 15.34% रही। राज्य में आज 43,383 सैंपल लिए गए थे। जिसमें से 6658 नमूने पॉजिटिव आए। राज्य में अब चिंता की सबसे बड़ी वजह एक्टिव केस बने हुए हैं। यह अब 49,276 तक पहुंच गए हैं और तेजी से बढ़ रहे हैं। जबकि रिकवरी रेट बहुत धीमी गति से बढ़ रही है। आज 2254 लोग इस बीमारी से रिकवर हुए है। राज्य में वर्तमान में रिकवरी रेट गिरकर 86.51% पर पहुंच गई है।