रविवार को 11 राज्यों को PM मोदी देंगे 9 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, इनमें एक राजस्थान को

नई दिल्ली। वाराणसी में आज 450 करोड़ की लागत से बनने वाले अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल रविवार 24 सितम्बर को 11 राज्यों को 9 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 सितंबर को वीडियो लिंक के माध्यम से काचीगुडा-यशवंतपुर और विजयवाड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री उस दिन देशभर में नौ वंदे भारत ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जिनमें से दो ट्रेन का संचालन दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के क्षेत्राधिकार में होगा। दक्षिण मध्य रेलवे का मुख्यालय यहां सिकंदराबाद में है।

यहां काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर एक साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। एससीआर ने यहां शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की संभावना है।

दूसरा कार्यक्रम विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर होगा, जहां आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर, मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी हिस्सा ले सकते हैं। रांची से प्राप्त समाचार के अनुसार, झारखंड से दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन रांची और हावड़ा के बीच चलेगी। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन, राजस्थान को तीसरी ट्रेन

उदयपुर से जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की औपचारिक शुरुआत रविवार को होगी। उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी जो 24 सितंबर को उदयपुर से रवाना होगी। 24 सितंबर को गाडी संख्या 09679, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन उदयपुर से अपराह्न 12.30 बजे रवाना होगी और शाम 7.20 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09680, जयपुर-उदयपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन जयपुर से शाम 7.50 बजे रवाना होगी और देर रात 02.35 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

जयपुर-उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा 25 सितंबर से शुरू होगी। गाड़ी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत सुपरफास्ट 25 सितंबर से सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर) उदयपुर से सुबह 07.50 बजे रवाना होगी और अपराह्न 14.05 बजे जयपुर पहुंचेगी। किरण ने बताया कि इसी प्रकार गाडी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस 25 सितंबर से सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर) जयपुर से अपराह्न 3.45 बजे रवाना होगी और रात 10.00 बजे उदयपुर पहुंचेगी। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन राणा प्रताप नगर, मावली, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर व किशनगढ स्टेशनों पर रुकेगी।

ओडिशा को मिलेगी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओडिशा की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जो पुरी-राउरकेला-पुरी मार्ग पर परिचालित होगी। इस ट्रेन से पुरी से राउरकेला के बीच की दूरी साढ़े सात घंटे में तय होगी। यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन पुरी से सुबह पांच बजे रवाना होगी और दोपहर पौने एक बजे राउरकेला पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन राउरकेला से दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और रात्रि नौ बजकर 40 मिनट पर पुरी पहुंचेगी।

यह ट्रेन सप्ताह में शनिवार को छोड़कर सभी छह दिन परिचालित होगी। यह अपनी यात्रा में खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, ढेंकनाल, अंगुल, संबलपुर शहर और झारसुगुड़ा स्टेशनों पर रुकेगी। प्रधानमंत्री ने ओडिशा में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को इस वर्ष मई में हरी झंडी दिखाई थी जो पुरी और हावड़ा के बीच शुरू हुई थी।

लॉन्च की जाने वाली नौ नई वंदे भारत ट्रेनें इस प्रकार हैं—


1 कासरगोड - तिरुवनंतपुरम (केरल)

2 जयपुर - उदयपुर (राजस्थान)

3 विजयवाड़ा - चेन्नई (आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु)

4 तिरुनेलवेली - चेन्नई (तमिलनाडु)

5 जामनगर - अहमदाबाद (गुजरात)

6 रांची - हावड़ा (झारखंड और पश्चिम बंगाल)

7 सिकंदराबाद (काचेगुडा) - बेंगलुरु (यशवंतपुर) (तेलंगाना और कर्नाटक)

8 राउरकेला - पुरी (ओडिशा)

9 पटना - हावड़ा (बिहार और पश्चिम बंगाल)