Omicron Variant: दक्षिण अफ्रीका में 5 साल से कम उम्र के बच्चों में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

साउथ अफ्रीका में कोरोना (SARS-CoV-2) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) (B.1.1.529) का पहला केस 24 नवंबर 2021 को मिला था। ओमिक्रॉन के मामले अब तक साउथ अफ्रीका के 9 प्रांतों में से 5 प्रांत में मिले हैं। अब तक गुरुवार को सबसे ज्यादा केस 11,500 मिले हैं। नए वैरिएंट के बाद दक्षिण अफ्रीका में बच्चों में कोविड-19 का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान यह चिंता की बात है। 5 साल से कम उम्र के ज्यादातर बच्चे कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग सबसे अधिक संक्रमित हैं। इसके बाद सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या 5 साल से कम उम्र के बच्चों की है। पहली और दूसरी लहर के दौरान ऐसा नहीं देखा गया था।

US में यात्रियों को दिखानी होगी 24 घंटे पुरानी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए अमेरिका में सोमवार से नए नियम लागू किए जा रहे हैं। अब US आने वाले इंटरनेशनल यात्रियों को यात्रा के 24 घंटे पहले अपना कोरोना टेस्ट कराना होगा। हालांकि, वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके लोगों को थोड़ी छूट दी गई है। वे यात्रा से तीन दिन पहले कराए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी दिखा सकते हैं।