UN प्रमुख ने ट्रैवल बैन को बताया गलत और अप्रभावी, कहा - यह एक अनुचित और अव्यवहारिक कदम

संयुक्त राष्ट्र (UN) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दुनियाभर के देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को रोकने के लिए लगाए गए ट्रैवल बैन को गलत बताया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि नए स्ट्रेन को रोकने के लिए ट्रैवल बैन लगाना एक अनुचित और अव्यवहारिक कदम है। उन्होंने कहा है कि नया कोरोना वैरिएंट सामने आने पर कुछ देशों और क्षेत्रों को टार्गेट किया जा रहा है। यात्रियों के लिए टेस्टिंग की सुविधा बढ़ाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा वायरस जिसकी कोई सीमा नहीं है, उसे आप यात्रा प्रतिबंधों से नहीं रोक सकते। अफ्रीका में पिछले हफ्ते ओमिक्रॉन का वैरिएंट रिपोर्ट किया गया थाा, जिसके बाद एक दर्जन से ज्यादा देशों ने दक्षिण अफ्रीकी देशों पर ट्रैवल बैन लगा दिया है।

अमेरिका में ओमिक्रोन की एंट्री

उधर, ओमिक्रोन ने अब अमेरिका में भी अपने कदम रख लिए है। दुनिया भर में तेजी से फैल रहे इस वैरिएंट का अमेरिका में पहला मामला कैलिफोर्निया (California) में सामने आया है, जिसकी पुष्टि बुधवार रात को US सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (USCDCP) ने कर दी। USCDCP ने बताया कि जिस मरीज में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) की पुष्टि हुई है, वह 22 नवंबर को साउथ अफ्रीका से लौटा है। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके इस व्यक्ति ने महामारी से जुड़े बेहद हल्के लक्षण दिखने पर खुद को सेल्फ क्वारैंटाइन कर लिया था। बाद में उसका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। उसके संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों के टेस्ट निगेटिव आए हैं।

इन देशों तक पहुंचा ओमिक्रॉन

ओमिक्रॉन अब तक ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बोत्सवाना, कनाडा, चेक गणराज्य, डेनमार्क, जर्मनी, हॉन्गकॉन्ग, इजराइल, इटली, जापान, नीदरलैंड, नाइजीरिया, पुर्तगाल, रीयूनियन, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया और अमेरिका तक पहुंच गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसके 24 देशों में पहुंचने की जानकारी दी है। अब तक कुल 30 से ज्यादा देशों ने इस वैरिएंट को रोकने के लिए ट्रैवल बैन सहित अपने बॉर्डर तक सील कर दिए हैं।

भारत सरकार ने भी अपने स्तर पर सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। अब जानकारी मिली है कि देश में 11 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट लैंड की हैं और उनमें से 6 यात्री कोविड पाजिटिव पाए गए हैं।