महाराष्ट्र में एक ही दिन में मिले ओमिक्रॉन से संक्रमित 8 मरीज, किसी की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं

कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार सुबह दिल्ली में 4 नए केस मिलने के बाद शाम को महाराष्ट्र में भी इसके 8 नए मामले सामने आए हैं। आज संक्रमित हुए 8 में से 7 मरीज मुंबई से और 1 वसई-विरार से है। खास बात यह है कि इनमें से कोई विदेश नहीं गया है। इस तरह देशभर में नए वैरिएंट के केस बढ़कर अब 61 हो गए हैं।

आज संक्रमित हुए 8 मरीजों में से एक राजस्थान का रहने वाला है। इसके अलावा एक बेंगलुरु और एक ने दिल्ली की यात्रा की थी। आज संक्रमित हुए 8 में से 2 मरीज हॉस्पिटल में और 6 होम आइसोलेशन में हैं। आज संक्रमित हुए 8 मरीजों में से 3 महिलाएं और 5 पुरुष हैं। इनकी उम्र 24 से 41 साल के बीच है। इनमें से तीन एसिम्प्टोमेटिक और पांच में मामूली लक्षण हैं। संक्रमित हुए 8 में से 7 लोगों ने वैक्सीन ली हुई थी। इनके संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रैक कर लिया गया है।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित 28 लोग मिल चुके हैं। इनमें मुंबई से 12, पिंपरी चिंचवाड़ा में 10, पुणे में 2 वहीं कल्याण-डोंबीवली, नागपुर, लातूर और वसई विरार में 1-1 मरीज मिले हैं।