ओमिक्रॉन ने अमेरिका में टीके की मांग बढ़ाई, पहली डोज और बूस्टर वालों की संख्या में बढ़ोतरी

अमेरिका के 15 राज्यों में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन पांव पसार चुका है। इनमें कैलिफोर्निया, कोलोराडो, कनेक्टिकट, हवाई, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, मिनेसोटा, मिसोरी, नेब्रास्का, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, पेंसिल्वेनिया, यूटा, वॉशिंगटन और विस्कॉन्सिन शामिल हैं। संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर अमेरिका में वैक्सीन की पहली डोज और बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या में लगभग 66% की वृद्धि दर्ज की गई है।

अमेरिका के सीडीसी (सेंटर्स फॉर डीजीस कंट्रोल) के अनुसार गए एक माह के दौरान प्रति दिन लगभग 9 लाख वैक्सीन डिमांड की तुलना में वर्तमान में रोज लगभग 15 लाख वैक्सीन की डिमांड आ रही है। लेकिन अमेरिका को एक और संकट का सामना कर पड़ा है। वैक्सीनेशन प्रोग्राम के संचालन के लिए वर्कफोर्स की बेहद कमी है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों के लिए बुकिंग स्लॉट ही नहीं हैं। जिन लोगों को स्लॉट मिल रहे हैं उनकी भी लंबी वेटिंग लिस्ट है।

अमेरिकन फार्मासिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष माइकल रूतहाेल्ज का कहना है कि लोग वैक्सीनेशन सेंटरों में कतारें लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें भी समझना चाहिए कि हमारे पास सीमित संसाधन हैं। वर्कफोर्स की कमी के चलते लोगों को अभी आने वाले समय में वैक्सीन के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। अमेरिका में सामने आए ओमिक्रॉन के केस ज्यादातर दक्षिण अफ्रीका से आए लोगों में पाए गए हैं।