कर्नाटक-गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में भी ओमीक्रॉन ने दी दस्तक, देश में इस वैरिएंट का मिला चौथा मरीज

भारत में ओमिक्रॉन का चौथा केस महाराष्ट्र में मिला है। मुंबई से सटे कल्याण-डोंबिवली इलाके में 33 साल का शख्स ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है। 24 नवंबर को यह शख्स दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन से दुबई होते हुए दिल्ली आया। दिल्ली से फिर यह मुंबई पहुंचा। उसने अब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है। मुंबई में उतरते वक्त उसे हल्का बुखार था। इसके अलावा उसमें कोरोना का कोई और लक्षण नहीं दिखा। ट्रीटमेंट के लिए उसे कल्याण के कोविड केयर सेंटर में रखा गया था।

संक्रमित मरीज संपर्क में आए 12 हाई रिस्क और 23 लो-रिस्क कॉन्टैक्ट ट्रेस किए गए हैं। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में उसके साथ सफर करने वाले 25 को-पैसेंजर्स का टेस्ट भी निगेटिव आया है। महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन वेरिएंट का यह पहला केस है और देश में अब तक चार ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं। इससे पहले कर्नाटक में दो और गुजरात के जामनगर में एक मरीज में नए वैरिएंट की पुष्टि हुई थी।

आपको बता दे, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार से रैपिड कोरोना टेस्ट कराने का चार्ज घटा दिया गया। एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि अब एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों से टेस्ट के बदले 4500 रुपए के बजाय 3900 रुपए ही वसूले जाएंगे। इसके अलावा यात्रियों को 600 रुपए सामान्य RT-PCR टेस्ट के लिए भी चुकाना होगा, जिसकी सुविधा भी एयरपोर्ट पर ही मौजूद है।