देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या हुई 781, दिल्ली टॉप पर

भारत में ओमिक्रॉन के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। ओमिक्रॉन देश के 21 राज्यों में फैल चुका हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार के आंकड़े के अनुसार देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 781 हो गई है। दिल्ली 238 मामलों के साथ पहले स्थान पर आ गया है। वहीं महाराष्ट्र 167 मरीजों के साथ दूसरे स्थान पर है। दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद गुजरात में 73, केरल (65), तेलंगाना (62), राजस्थान (46) कर्नाटक (34), तमिलनाडु (34) और हरियाणा (12) मामले हैं।

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,195 मामले सामने आए हैं जबकि 302 लोगों की मौत हो गई है। वहीं सक्रिय मामले की बात करें तो यह 77,002 बच गए हैं। दिल्ली में बीते दिन 496 नए मामले सामने आ गए हैं। इससे पहले 331 मामले सामने आए थे. दिल्ली में इस समय संक्रिय मरीजों की संख्या 1612 पहुंच गई है। बढ़ते मामले की वजह से अब दिल्ली में कई पाबंदियां भी लगा दी गई हैं। इस समय राजधानी में येलो अलर्ट जारी है। इस अलर्ट की वजह से दिल्ली में रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके अलावा सिनेमा हॉल, बैंक्वेट हॉल, स्पा बंद कर दिए गए हैं। रेस्टोरेंट भी 50% क्षमता के साथ ही संचालित किए जा सकेंगे।