4 महीने बाद सामने आई उमर अब्दुल्ला की दूसरी तस्वीर, पहचान पाना हुआ मुश्किल

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला की एक ताजा तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आपको याद दिला दें कि कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद 5 अगस्त 2019 को उन्हें नजरबंद किया गया था। उमर उस तस्वीर में एक ऊनी टोपी लगाए हुए नजर आ रहे हैं और उनकी सफेद बालों वाली दाढ़ी भी काफी बड़ी नजर आ रही है। तस्वीर में उमर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं जबकि उनके पीछ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। उमर की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। आपको बता दे, जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला को हाल ही में हरिनिवास पैलेस से श्रीनगर के गुप्कार रोड पर सरकारी बंगले एम-4 में शिफ्ट किया गया था। अधिकारियों ने उन्हें हरिनिवास से इसलिए शिफ्ट किया था क्योंकि वहां हीटिंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी।

आपको बता दे, 49 वर्षीय इस टेक प्रेमी राजनेता के ट्विटर पर करीब 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। लेकिन राज्य के अन्य मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला की तरह ही उनकी नजरबंदी के बाद से बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। अभी तक इस बारे में कोई सूचना बाहर नहीं आई है कि पूर्व मुख्यमंत्रियों की रिहाई कब तक होनी है।

उमर की यह तस्वीर अक्टूबर में सामने आई उनकी एक अन्य तस्वीर से बिलकुल ही उलट है। उस तस्वीर में उमर को हल्की बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ दिखाई दे रहे थे। जबकि नई तस्वीर में उमर अपने 49 साल से अधिक उम्र के दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि उमर इस साल मार्च में 50 साल के हो जाएंगे।