उत्तरप्रदेश : भारी वस्तु से सिर पर प्रहार कर की गई वृद्ध की हत्या, संपत्ति के विवाद में वारदात की आशंका

उत्तरप्रदेश के चिनहट के जुग्गौर में शनिवार सुबह तब सनसनी मच गई जब 70 वर्षीय गोपी कश्यप का शव चारपाई पर पड़ा मिला। सूचना पर डीसीपी पूर्वी समेत अन्य अफसरों ने मौका मुआयना कर छानबीन शुरू कर दी है। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गोपी के दोनों कान से खून निकल रहा था और गले में खरोच के निशान थे। इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि संदिग्ध हालात में मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गोपी के गले में खरोंच के निशान थे। भारी वस्तु से सिर पर प्रहार कर और गला कसकर उन्हें मारा गया है। परिजनों ने बताया कि रात को वह खाना खाने के बाद लेटे थे। सुबह उनकी मौत हो चुकी थी। कानों से खून निकलने के साथ ही गले पर चोट का निशान था।

एडीसीपी ने बताया कि गोपी के तीन बेटियां हैं। गोपी ने कुछ दिन पहले जमीन बेची थी। पुलिस को जानकारी मिली है कि जमीन बंटवारे को लेकर गोपी के दामादों में विवाद था। गोपी ने रकम में बेटियों को बराबर का हिस्सा नहीं दिया था। इसको लेकर घर में कई बार विवाद हो चुका था। एडीसीपी ने बताया कि दमाद, नाती समेत अन्य परिजनों से पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।